RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-6
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-6
1. ऊंचाई की जगहों पर पानी 100°C सेटीग्रेड के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है ?
(a) क्योंकि वायुमण्डलीय दबाव कम हो जाता है, अत: उबलने का बिन्दु नीचे आ जाता है
(b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है
(c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण
(d) उपयुक्त में से कोई नहीं
2. डायनेमों का अर्थ है:
(a) मेकेनिकल ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में परिवर्तित करना
(b) इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को मेकेनिकल ऊर्जा में परिवर्तित करना
(c) उच्च विभव उत्पन्न करने वाला यंत्र
(d) निम्न विभव उत्पन्न करने वाला यंत्र
3. भाप से हाथ अधिक जलता है अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि:
(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है
(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है
(c) भाप में अधिक मारक क्षमता है
(d) भाप हल्की होती है
4. धूप से बचने के लिए छाते में रंग संयोजन निम्न में कौन–सा सबसे उचित है:
(a) ऊपर काला, नीचे उजला
(b) ऊपर उजला, नीचे काला
(c) मात्र काला (d) मात्र उजला
5. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखाई देता है:
(a) परावर्तन के कारण
(b) प्रकीर्णन के कारण
(c) अपवर्तन के कारण
(d) विवर्तन के कारण