RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-6
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-6
1. दो नात्मक संख्याओं के वर्गों का योग 100 तथा उनके वर्गों का अन्तर 28 है । इन संख्याओं का योग क्या होगा ?
(a) 12
(b) 13
(c) 14
(d) 15
2. एक परीक्षा में एक विद्यार्थी को किसी संख्या का 3/14 ज्ञात करना था । उस विद्यार्थी ने इस संख्या का 3/4 ज्ञात कर दिया जोकि ठीक उत्तर से 150 था । अभीष्ट संख्या क्या है ?
(a) 500
(b) 280
(c) 240
(d) 180
3. एक विद्यार्थी को किसी दी गई संख्या को 25 से गुणा करने को कहा गया । उसने त्रुटिवश उस संख्या को 52 से गुणा कर दिया तथा ठीक उत्तर से 324 उत्तर प्राप्त किया है । वह संख्या कितनी है ?
(a) 12
(b) 15
(c) 25
(d) 32
4. एक छात्र ने किसी संख्या को 423 से गुणा करके 65589 प्राप्त किया । यदि इस उत्तर में दोनों 5 के अंक त्रुटिपूर्ण हों तथा शेष अंक सही हो, तो ठीक उत्तर क्या है ?
(a) 60489
(b) 61189
(c) 62189
(d) 62389
5. किसी छात्र को एक संख्या का 3/8 ज्ञात करने को कहा गया । उसने उस संख्या को 3/8 से भाग कर दिया तथा ठीक उत्तर से 55 उत्तर प्राप्त किया । वह संख्या क्या है
(a) 9
(b) 18
(c) 24
(d) 64