RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता पर्यावरण-6
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य जागरूकता पर्यावरण-6
1. समुद्री जल को अम्लीय बनाने में किस गैस की भूमिका होती है?
(a) CO2
(b) CO
(c) SO2
(d) NO2
2. कणिकीय प्रदूषकों वे़ उत्सर्जन का कौन स्रोत है?
(a) खनन उद्योग
(b) ज्वालामुखी विस्फोट
(c) सीमेंट उद्योग
(d) सभी
3. वस्त्र निस्पंदन का प्रयोग किस प्रदूषण वे़ नियंत्रण वे़ लिए किया जाता है?
(a) वायु प्रदूषण
(b) विकिरण प्रदूषण
(c) ध्वनि प्रदूषण
(d) मृदा प्रदूषण
4. अम्ल वर्षा किस गैस की सांद्रता बढ़ने से होती है?
(a) CO2
(b) SO2
(c)CO
(d) NO2
5. ऑयल स्पिल्स प्रदूषण का खतरा किस कारक से होता है?
(a) समुद्री तेलवाहक जहाज
(b) नाभिकीय परीक्षण
(c) स्वचालित वाहन
(d) औद्योगिक अपशिष्ट