RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-5
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-5
1– धुप के चश्में की पावर होती है:
(a) 0 डायोप्टर
(b) 1 डायोप्टर
(c) 2 डायोप्टर
(d) 3 डायोप्टर
2– खतरे के संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है क्योंकि:
(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है
(b) यह आंखों के लिए आरामदायक होता है
(c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है
(d) हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है
3– तेल जल के तल पर फैल जाता है, क्योंकि:
(a) तेल, जल की अपेक्षा अधिक घना है
(b) तेल, जल की अपेक्षा कम घना होता है
(c) तेल पृष्ठ तनाव, पानी से अधिक है
(d) तेल का पृष्ठ तनाव, पानी से कम है
4– सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योकि:
(a) बर्फ सड़क से सख्त होती है
(b) सड़क बर्फ से सख्त होती है
(c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती
(d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है
5– लोलक घडियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है?
(a) गर्मियों में दिन लम्बे होने के कारण
(b) कुण्डली में घर्षण के कारण
(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है
(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है