RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-4
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-4
1. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही
होंगे?
(a) -40
(b) 212
(c) 40
(d) 100
2. महासगर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए निम्न में से किस यंत्र का प्रयोग किया गया है?
(a) आडियोमीटर
(b) गैल्वेनोमीटर
(c) सेक्सटैन्ट
(d) सोनार
3. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है?
(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा
(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा
(d) पानी जम जाएगा
4. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है:
(a) तापमान को कम करना
(b) हिमायन ताप का बढ़ाना
(c) एक समान तापमान को बनाये रखना
(d) गलानांक को घटाना
5. पृथ्वी के परित% घूमने वाले कृत्रिम उपग्रह से बाहर गिराई गई गेंद:
(a) सूर्य पर चली जाएगी
(b) चन्द्रमा पर चली जाएगी
(c) पृथ्वी पर गिरेगी
(d) पृथ्वी के परित: उपग्रह के समान आवर्त काल से साथ उसी के कक्ष में घूमती रहेगी