RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-4
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क-4
1. श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
A, G, L, P, S,?
(a) X
(b) Y
(c) W
(d) D
2. श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।
AI, BJ, CK, ?
(a) LM
(b) GH
(c) QR
(d) DL
निर्देश: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में कौन–कौन से अक्षर या अक्षरों का समूह दी गई श्रृंखला को जारी रखेगा ?
3. DCBA, WXYZ, HGFE, STUV, LKJI,
(a) MNOP
(b) NOPQ
(c) PONM
(d) OPQR
4. APZ, CQY, ERX, GSW, ITV
(a) KVU
(b) JVK
(c) JUV
(d) KUU
निर्देश: प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें पद/आकृति लुप्त है । चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करें।
5. CEG, IKM, OQS, ?
(a) TVX
(b) UWY
(c) UWZ
(d) TVW