RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-3
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-3
1– जब किसी झील की तली से उठकर वायु बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार:
(a) बढ़ जाएगा
(b) घट जाएगा
(c) यथावत् बना रहेगा
(d) चपटा होकर तश्तरीनुमा हो जाएगा
2– जब सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया आए तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद, निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है:
(a) तारत्व, प्रबलता और ध्वनिगुणता
(b) तारत्व और प्रबलता
(c) केवल ध्वनिगुणता
(d) केवल प्रबलता
3– उचित रीति से काटे हीरे की असाधारण चमक का आधारभूत कारण यह है कि:
(a) उसमें अति उच्च पारदर्शिता होती है
(b) उसका अति उच्च अपवर्तन सूचकांक होता है
(c) वह बहुत कठोर होता है
(d) उसके सुनिश्चित विदलन–तल होते हैं
4– पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टुट जाएगी क्योकि:
(a) जमने पर बोतल सिकुड़ती है
(b) जमने पर जल का आयतन घट जाता है
(c) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
(d) कांच ऊष्मा का कुचालक है
5– किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है जिसे वह:
(a) अवशोषित करता है
(b) अपवर्तित करता है
(c) परावर्तित करता है
(d) प्रकीर्ण करता है