(भर्ती प्रक्रिया ) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ): सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती प्रक्रिया
(भर्ती प्रक्रिया ) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ): सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती प्रक्रिया
(अधिसूचना) आरपीएफ: सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2018
भर्ती प्रक्रिया :
आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूचित पद के लिए उम्मीदवार द्वारा केवल एक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जाना है। पूरी भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) और दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) शामिल होगा। सभी गतिविधियों के लिए दिनांक, समय और स्थान, अर्थात् सीबीटी, पीईटी, पीएमटी और डीवी या लागू होने वाली कोई अन्य अतिरिक्त गतिविधि सीआरसी द्वारा तय की जाएगी और निश्चित रूप से सूचित की जाएगी। उपर्युक्त गतिविधि में से किसी एक के स्थगन के लिए अनुरोध या स्थल, तिथि और शिफ्ट के परिवर्तन के लिए किसी भी परिस्थिति में मनोरंजन नहीं किया जाएगा।
चरण - I - कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
चरण - II- भौतिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और भौतिक माप (पीएमटी)
चरण - III: दस्तावेज सत्यापन
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सहायक निरीक्षक (Sub-Inspector) के लिए अध्ययन सामग्री 2018
Courtesy: RPF