वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(अधिसूचना) रेलवे सुरक्षा बल (RPF): कांस्टेबल (Constable) भर्ती 2018


Recruitment of Constables at RPF : रोजगार सुचना सं कांस्टेबल/रेसुब - 01/2018



महत्वपूर्ण तिथियाँ:

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने की तिथि : दिनांक  01-06-2018 को 10.00 बजे
रजिस्ट्रेशन बंद होने की तिथि : दिनांक 30-06-2018 को 23.59 बजे
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की सम्भावीत तिथि (सीबीटी) : सितम्बर एंव अक्टूबर 2018 में

रिक्तियां

कांस्टेबल पद की रिक्तियों के सम्बन्ध में क्षेत्रीय रेलों के ग्रुप और आरपीएसएफ वार सारांश सुलभ सन्दर्भ के लिए निम्नलिखित रूप से दर्शाया गया है

ग्रुप क्षेत्रीय रेलवे पुरुष महिला
अनारक्षित अ. जा अ.ज.जा अ.पि.व कुल अनारक्षित अ. ज अ.ज.ज अ.पि.व कुल
द.रे., द.प.रे एंव द.म रे 656 82 34 32 804 621 114 54 138 927
बी म.रे..,प.रे.., प.म.रे एंव द.पु.म.रे 329 42 18 51 440 388 92 45 187 712
सी पू.रे., पू.म.रे., द. पू.रे. एवं पू.त.रे. 877 184 134 92 1287 816 201 132 242 1391
डी उ.रे., उ.पू.रे., उ.प.रे. एवं उ.म.रे. 761 152 68 65 1046 646 141 75 144 1006
उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे 136 5 12 7 160 128 17 14 21 180
एफ आर.पी.ऐस.एफ 378 66 18 204 666 - - - - -
  कुल 3137 531 284 451 4403 2599 565 320 732 4216

नोट I : भारत सरकार के निर्देश के अनुसार, पूर्व सैनिकों के लिए प्रत्येक जोन के पुरुषों और महिलाओं की संयुक्त रिक्तियों का प्रतिशत 10% होगा ।

नोट II : चूंकि ईएसएम और महिलाओं का आरक्षण एक बराबर है, तो भर्ती के दौरान उपयुक्त ईएसएम और महिलाओं के अभाव में रिक्त पड़े पदों को वर्तमान दिशानिर्देशों के अनुसार उपयुक्त पुरुष अभ्यर्थियों दवारा भरा जाएगा ।

अभ्यर्थियों की पात्रता :    

  • अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • वे अभ्यर्थी जिनके मामले में पात्रता प्रमाण आवश्यक है, उसे परीक्षा में भारती कराया जा सकता है लेकिन नियुक्ति के पेशकश केवल भारत सरकार द्वारा आवश्यक प्रमाण पत्र जारी करने के बाद ही दी जा सकती है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु :

श्रेणी शैक्षणिक योग्यत आयु
न्यूनतम अधिकतम
कॉन्स्टेबल (कार्यपालक)  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं/मैट्रिक 18 25

शारीरिक मापन :

श्रेणी उचाई (से.मी) में छाती (से.मी) में केवल पुरुषो के लिए
  पुरुष महिला अविस्तृत विस्तारित
यु.आर./ओ.बी.सी
 
165 157 80 85
एस.सी /एस.टी 160 152 76.2 81.2
गढ़वाली, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमाऊनी और सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य श्रेणियों के लिए 163 155 80 85

कॉन्स्टेबल कार्यपालक के पदीय चयन हेतु केवल एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्राप्त मैट्रिक पास प्रमाणपत्र ही वैध होगी। उपरोक्त निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले लोग कृपया आवेदन न करे।

क्रम सं श्रेणी उच्चतम आयु से परे अनुमेय आयु छूट
1. अ.जा./अ.ज.जा. अभ्यर्थी 5 साल
2. अ.पि.व-नॉन क्रीमी लेयर के अभ्यर्थी 3 साल
3. अनुप्रमाणन के पश्चात जिन पूर्व सैनिक
अभ्यर्थियों ने 6 महीनो की निरंतर सेवा
 प्रदान की है।
सैन्य बल में प्रदान की गई सेवा
के अतिरिक्त
अनारक्षित -3 साल
अ.पि.व-नॉन क्रीमी लेयर-6 साल
अ.जा. अ.ज.जा.-8 साल
4. जो अभ्यर्थी 1 जनवरी 1980 से 31
दिसम्बर 1989 तक की अवधि के
दौरान जम्मू कश्मीरर राज्य के निवासी
 थे (अनारक्षित)
अनारक्षित -5 साल
अ.पि.वनॉन क्रीमी लेयर-8 साल
अ.जा. अ.ज.जा.-10 साल
5. पूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के अलावा वे
केंद्रीय सरकारी कर्मचारी (अनारक्षित)
जिन्होंने निर्धारित तिथि पर 3 साल से
की नियमित एवं निरंतर सेवा प्रदान
की है।
अनारक्षित -5 साल
अ.पि.व-नॉन क्रीमी लेयर-8 साल
अ.जा.अ.ज.जा.-10 साल
6. विधवातलाकशुदा महिलायें और वे
महिलाएं जो क़ानूनी तौर पर पति से
अलग हैं किन्त् पुलः शादी की हैं
अनारक्षित -2 साल
अ.पि.व-नॉन क्रीमी लेयर-5 साल
अ.जा./अ.ज.जा.-7 साल

अभ्यर्थियों की जन्मतिथि निम्नलिखित तिथियों के बिच होनी चाहिए : (दोनों तिथियां शामिल है )

क्रम सं आयु वर्ग जन्म तिथि उच्तम सिमा (उससे पूर्व नहीं) जन्म तिथि न्यूनतम (उसके बाद नहीं
अनारक्षित अ.पि.व -नॉन क्रीमी लेयर अ.जा./अ.ज.जा सभी श्रेणियों/किसी श्रेणी के लिए
1. 18-25 02.07.93 02.07.90 02.07.88 01.07.2000

नोट: यदि कोई अभियर्थी एक से अधिक आधार पर आयु में छूट के योग्य है तो उसे आयु छूट की अधिकतम सीमा (समेकित नहीं) का लाभ प्रदान किया जाएगा जिसके वह योग्य है।

भर्ती प्रक्रिया :

आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूचित पद के लिए रोजगार सूचना हेतु अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ऑनलाइन आवेदन जमा किया जाना है । पूरी भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट(सीबीटी) शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटीएवं शारीरिक मापन परीक्षा(पीएमटी) और दस्तावेज सत्यापन शामिल होगा ।

सभी गतिविधियों के लिए दिनांक, समय और स्थानअर्थात् सीबीटी, पीईटी, पीएमटी और डीवी या लागू होने वाली कोई अन्य अतिरिक्त गतिविधि सीआरसी द्वारा तय की जाएगी जिसकी सूचना निर्धारित समय पर दी जाएगी । उपर्युक्त गतिविधि में से किसी एक के स्थगन के लिए या स्थान, तिथि और शिफ्ट के परिवर्तन के लिए अनुरोध किसी भी परिस्थिति में मान्य नहीं किया जाएगा ।

Click Here For Official Notification

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in