(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-5
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-5
31. एक दिन में किसी सामान्य व्यक्ति के वृक्कों में से होकर कितना लीटर रुधिर गुजरता है?
(a) 1.7 ली
(b) 17 ली
(c) 170 ली
(d) 1700 ली
32. निम्नलिखित में से किस एक की कमी से दंत-क्षरण होता है?
(a) लौह
(b) ताम्र
(c) फ्लोरीन
(d) जस्ता (जिंक)
33. सभी एन्जाइम
(a) एल्केलॉयड हैं
(b) प्रोटीन हैं
(c) कार्बोहाइड्रेज हैं
(d) लिपिड हैं
34. निम्नलिखित विटामिनों में से किसकी हीनता से मूत्र में बढ़ी हुई वैâल्शियम आयन हानि होती है?
(a) विटामिन-A
(b) विटामिन- Bs
(c) विटामिन-C
(d) विटामिन-D
35. लार ग्रान्थियों के द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा एन्जाइम उत्पादित करता है?
(a) पेप्सिन
(b) टायलिन
(c) रैनिन
(d) ट्रिप्सिन
36. निम्नलिखित में से किस एक सर्प का भोज्य मुख रूप से अन्य सर्प है?
(a) करैत
(b) रसल पृदाकु
(c) रैटल सर्प
(d) नागराज
37. निम्नलिखित में से किस प्रकार का जीवन में वह घटना पाई जाती है, जिसमें मादा मैथुनोपरान्त नर को मार देती है?
(a) व्याध्रपतंग (ड्रैगन फ्लाई)
(b) मधुमक्खी
(c) मकड़ी
(d) गर्त पृताकु (पिट वाइपर)
Click Here to Download PDF
RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers
RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री
RRB Group-D Exam Online Tests Series
38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोशिकांग, कोशिकीय श्वसन के लिए उत्तरदायी है?
(a) अन्त:प्रद्रव्यी जालिका
(b) गॉल्जीकाय
(c) लयनकाय (लाइसोसोम)
(d) माइटोकॉड्रिया
39. रोगाणुरोधी विलयन बनाने में निम्नलिखित में से किस एक का उपयोग होता है?
(a) पोटैशियम नाइट्रेट
(b) आयोडीन
(c) आयोडीन क्लोराइड
(d) पोटैशियम क्लोराइड
40. निम्नलिखित दशाओं में से किस एक में रासायनिक अभिक्रिया नहीं होती है?
(a) खाने का नामक वायु में संपर्क में आता है।
(b) कोयला वायु में जलता है।
(c) सोडियम को जल में डाला जाता है।
(d) लोहे के आद्र्र वायु में रखा जाता है।
41. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सबसे अधिक मृदु है?
(a) सोडियम
(b) एल्युमीनियम
(c) आयरन
(d) लीथियम
42. लोहे को संक्षारित होने से बचाने के लिए जस्ता (जिंक) का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि जस्ता
(a) लोहे की तुलना में अधिक धन विद्युती है।
(b) लोहे से सस्ता है।
(c) नीलाभ सफ़ेद धातु है।
(d) उष्मा और विद्युत को एक अच्छा चालक है।
43. मेरी क्यूरी ने दो भिन्न नोबेल पुरस्कार कौन-सी श्रेणियों में प्राप्त किए?
(a) भौतिकी और रसायनशास्त्र
(b) रसायनशास्त्र और चिकित्साशास्त्र
(c) भौतिकी और चिकित्साशस्त्र
(d) रसायनशास्त्र और शान्ति
44. यान्त्रिक ऊर्जा की एघ् इकाई क्या है?
(a) जूल
(b) वाट
(c) न्यूटन-सेकण्ड
(d) जूल-सेकण्ड
45. विकृति विज्ञानी प्रयोगशालाओं में प्रयुक्त सूक्ष्मदर्शी केसा प्रतिबिम्ब बनाता है?
(a) आर्विधत, आभासी, सीधा (ऊध्र्वशीर्षी) प्रतिबिम्ब
(b) ह्रासमान, वास्तविक और सीधो प्रतिबिम्ब
(c) आर्विधत, आभासी और प्रतिलोमित प्रतिबिम्ब
(d) ह्रासमान, आभासी और सीधा प्रतिबिम्ब