(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा गणित SET-2
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
गणित SET-2
1. यदि एक मोटर 9 सेकण्ड में 100 मी चलती है, तो इसकी चाल किमी प्रति घण्टा क्या होगी?
(a) 42
(b) 40
(c) 32
(d) 36
2. यदि A का 30% = B का 0.25 = C का 1/5 A : B : C का मान है
(a) 12 : 15 : 10
(b) 10 : 12 : 15
(c) 10 : 15 : 12
(d) 15 : 12 : 10
3. किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% कमीशन देने पर दुकानदार 30% लाभ कमाता है। यदि कमीशन 20% बढ़ा दिया जाए, तो उस वस्तु पर लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 10/9 %
(b) 19/9 %
(c) 28/9 %
(d) 37/9 %
4. अश्वनी ने 21% के छूट पर टीवी खरीदा। यदि वह 27% की छूट पर खरीदता तो वह Rs.312 बचा लेता, उसने किस मूल्य पर टीवी खरीदा?
(a) Rs. 4480
(b) Rs. 4108
(c) Rs. 4018
(d) Rs. 4308
5. कोई धनराशि 4 वर्षो में Rs.750 तथा 7 वर्षों में Rs.900 हो जाती है साधारण ब्याज की दर क्या होगी?
(a) 100/11 %
(b) 10 %
(c) 25/2 %
(d) 91/11 %
6. किसी संख्या को जब 42, 70, 84 और 91 से भाग दिया जाता है, तब प्रत्येक स्थिति में क्रमश: 23, 51 ,65 और 72 शेष बचता है। वह संख्या क्या है?
(a) 52561
(b) 5441
(c) 5371
(d) 5021
7. एक वर्गाकार टेनिस के मैदान को Rs.250 प्रति वर्ग मी की दर से समतल कराने का कुल खर्च Rs.110250 है। इसके चारों ओर 2.25% प्रति मी के हिसाब से बाड़ लगाने का खर्च है
(a) Rs. 120
(b) Rs. 187
(c) Rs. 189
(d) Rs. 197
8. एक व्यक्ति Rs. 3000 में एक गाय खरीदकर उसी दिन इसे एक क्रेता को 2 वर्षों के ऋण पर Rs. 3600 में बेच दिया। यदि ब्याज की दर 10% प्रति वर्ष है, तो उसके कितना लाभ होगा?
(a) 0%
(b) 5%
(c) 7.5%
(d) 10%
9. A, Rs.5000 B को 2 वर्षों के लिए और Rs.3000 C को 4 वर्षों के लिए एक समान साधारण ब्याज के दर पर ऋण दिया और ब्याज के रूप में दोनों से कुल Rs.2200 प्राप्त किया। ब्याज की दर प्रति वर्ष है
(a) 5 %
(b) 7 %
(c) 57/8 %
(d) 10 %
10. किसी परीक्षा में कुल छात्रों में 20% इतिहास में अनुतीर्ण हुए, 15% हिन्दी में अनुतीर्ण हुए और 5% दोनों मे अनुत्तीर्ण हुए। दोनों विषयों में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत बताएँ
(a) 50%
(b) 60%
(c) 70%
(d) 80%
11. एक पन्सारी के 5 लगातार महीनों की बिक्री Rs.6435, Rs.6927, Rs.6855 और Rs.6562 रही है छठे महीने में उसकी बिक्री कितनी रहनी चाहिए कि औसत बिक्री Rs.6500 हो
(a) Rs.4991
(b) Rs.5991
(c) Rs.6001
(d) Rs.6991
12. यदि पुरुष और 8 लड़के किसी काम को 10 दिनों में और 26 पुरुष एवं 48 लड़के उसी काम को 2 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 15 पुरुष और 20 लड़के उसी प्रकार के काम को कितने दिनों में पूरा कर पाएँगे?
(a) 4 दिन
(b) 5 दिन
(c) 6 दिन
(d) 7 दिन
13. प्रत्येक 3 वर्ष के अन्तराल पर जन्मे 5 बच्चों की उम्र का योग 50 वर्ष है। सबसे छोटे बच्चे की उम्र कितनी है।
(a) 4 वर्ष
(b) 8 वर्ष
(c) 10 वर्ष
(d) 6 वर्ष
14. एक आयत की प्रत्येक भुजा को 20% बढ़ाने पर आयत के क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत की वृद्धि होगी?
(a) 40%
(b) 42%
(c) 44%
(d) 46%
15. अनिल ने हिसाब लगाया कि अपनी कार से 60 किमी दूरी तय करने में उसे 45 मिनट लगेंगे। यदि उसकी कार की चाल 15 किमी/घण्टा घटा दी जाए तो वही दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
(a) 36 मिनट
(b) 55.38 मिनट
(c) 48 मिनट
(d) 40 मिनट