(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-1
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-1
31. कार्य की इकाई क्या है?
(a) वाट
(b) न्यूटन
(c) जूल
(d) न्यूटन-सेकण्ड
32. इन्सुलिन का उत्पादन किया जाता है
(a) आइलेट्स ऑफ लैंगरहैन्स द्वारा
(b) पीयूष ग्रन्थि द्वारा
(c) थायरॉइड ग्रन्थि द्वारा
(d) एड्रिनल ग्रन्थि द्वारा
33. कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते है
(a) इक्थियोलॉजी
(b) एण्टोमोलॉजी
(c) पैरासिटोलॉजी
(d) मेलेकोलॉजी
34. दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है
(a) पेप्सिन
(b) ट्रिप्सिन
(c) रेनिन
(d) इरेप्सिन
35. हमारे शरीर का अधिकतम भार बना है
(a) अस्थियों का
(b) शारीरिक अंगों का
(c) त्वचा, माँसपेशी व अंगों का
(d) जल का
36. निम्नलिखित में से किसने ‘एक्स’ किरणों का अविष्कार किया?
(a) रदरफोर्ड
(b) रॉएण्टजेन
(c) मैक्सवेल
(d) टोरिसेली
37. पेन्सिल की नोक निम्नलिखित में से किस एक से बनती है?
(a) सीसा
(b) एण्टीमनी
(c) ग्रेफाइट
(d) इनमें से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से क्या जल से हलका होता है?
(a) एल्युमीनियम
(b) सोडियम
(c) मैग्नीशियम
(d) मैंगनीज
39. दूध के खराब होने का कारण होता है
(a) लेक्टोबैसीलस
(b) एस्परजिलस
(c) स्यूडोमोनास
(d) स्टेफाइलोकोकस
40. हरित-गृह प्रभाव के कारण पृथ्वी का तापमान
(a) घट रहा है
(b) बढ़ रहा है
(c) स्थिर है
(d) इनमें से कोई नहीं
41.ध्वनि के अतिरिक्त प्रतिबिम्ब को संचारित करने में समर्थ विद्युत युक्ति कहलाती है
(a) टेलीफोन
(b) ऑडियोफोन
(c) माइक्रोफोन
(d) वीडियोफोन
42.लेप्रोसी बेसिलस की खोज किसने की थी?
(a) जेनर
(b) रोनाल्ड रॉस
(c) लुई पाश्चर
(d) हैन्सेन
43. वायु का वेग किससे मापा जाता है?
(a) स्पीडोमीटर
(b) एनीमोमीटर
(c) टैकोमीटर
(d) ऑडियोमीटर
44. ‘माइटोमाइसिन’ नामक प्रतिजैविक निम्नलिखित रोगों के कुछ विशेष प्रकारों के उपचार में काम आता है
(a) कैंसर
(b) एड्स
(c) पोलिया
(d) सिफिलिस
45. रेडियो संचरण में इश् से आशय है
(a) फ्रीक्वेंट मॉड्यूलेशन
(b) फ्रीक्वेंसी मॉड्यूलेशन
(c) फर्मी मॉड्यूलेशन
(d) फैन मॉड्यूलेशन