वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(पात्रता) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ): सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पात्रता 

(पात्रता) रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ): सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पात्रता 

(अधिसूचना) आरपीएफ: सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती-2018

पात्रता :

1. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
2.उम्मीदवार जिसके मामले में योग्यता का प्रमाण पत्र आवश्यक है, उसे परीक्षा में भर्ती कराया जा सकता है लेकिन नियुक्ति की पेशकश केवल भारत सरकार द्वारा आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र जारी करने के बाद ही दी जा सकती है।

3.शैक्षणिक योग्यता और आयु:

श्रेणी  शैक्षिक योग्यता आयु
न्यूनतम  अधिकतम
सब इंस्पेक्टर (कार्यकारी) एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक। 20 25

नोट: सब-इंस्पेक्टर (कार्यकारी) के लिए एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री केवल वैध होगी। निर्धारित शैक्षिक योग्यता की अंतिम परीक्षा के परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले लोग आवेदन नहीं करना चाहिए।

4.शारीरिक मापन:

श्रेणी ऊँचाई (सीएम में) छाती (सीएम में) (केवल पुरुष के लिए)
पुरुष  महिला अविस्तृत विस्तारित
यू.आर. / अन्य पिछड़ा वर्ग 165 157 80 85
अनुसूचित जाति / जनजाति 160 152 76.2 81.2
गढ़वाल, गोरखा, मराठा, डोगरा, कुमाऊनी और सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य श्रेणियों के लिए। 163 155 80 85

5.अकेले मैट्रिक या समकक्ष प्रमाण पत्र में वर्णित जन्म तिथि स्वीकार्य होगी। रोजगार नोटिस में दर्शाए गए निचले और ऊपरी आयु सीमा को 1 जुलाई 2018 को माना जाएगा।

नीचे दी गई तालिका में निम्नलिखित श्रेणियों / समुदायों के लिए ऊपरी आयु सीमा / अधिकतम ऊपरी आयु में छूट आवश्यक प्रमाणपत्र जमा करने के अधीन लागू है:

क्रम सं

श्रेणी

उच्चतम आयु के बिना अनुमत आयु  छूट 

1

अ.जा./अ.ज.जा. अभ्यर्थी

5 साल

2

अ.पि.व-नॉन क्रीमी  लेयर के अभ्यर्थी

3 साल

3

अनुप्रमाणन के पश्चात् जिन पूर्व  सैनिक अभ्यर्थियों  ने 6 महीनो की निरंतर सेवा प्रदान की है 

सैन्य बल में  प्रदान की गई सेवा के  अतिरिक्त  अनारक्षित -3 साल अ.पि.व-नॉन क्रीमी लेयर-6 साल अ.जा./अ.ज.जा.-8 साल

4.

जो अभ्यर्थी 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989  तक  की  अवधि के दौरान जम्मू कश्मीर राज्य के निवासी  (अनारक्षित)

अनारक्षित -5 साल अ.पि.व-नॉन क्रीमी  लेयर-8 साल अ.जा./अ.ज.जा.-10 साल

5.

पूर्व  सैनिक अभ्यर्थियों के अलावा वे करीय सरकारी  कर्मचारी (अनारक्षित) जिन्होंने निर्धारित तिथि  पर 3 साल से की नियमित एवं निरंतर   सेवा प्रदान  की है 

 अनारक्षित -5 साल अ.पि.व-नॉन क्रीमी  लेयर-8 साल अ.जा./अ.ज.जा.-10 साल

6.

विधवा तलाकशुदा महिलाएं और वे महिलाएं जो क़ाननी तौर पर पति से अलग है किन्तु पुनः शादी की है 

अनारक्षित -2 साल अ.पि.व-नॉन क्रीमी  लेयर-5 साल अ.जा./अ.ज.जा.-7 साल

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सहायक निरीक्षक (Sub-Inspector) के लिए अध्ययन सामग्री 2018

6.उम्मीदवारों के जन्म की तारीख नीचे दी जानी चाहिए: (दोनों तिथियां समावेशी)

क्रम सं

आयु वर्ग जन्म तिथि  की उच्चतम सीमा (उससे पूर्व नहीं )  जन्म तिथि  की उच्चतम सीमा (उससे बाद नहीं ) 
अनारक्षित अ.पि.व-नॉन क्रीमी  लेयर

अ.जा./अ.ज.जा.

सभी श्रेणियों/किसी श्रेणी के भी लिए 

1.

20-25

02.07.93

02.07.90

02.07.88

01.07.98

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सहायक निरीक्षक (Sub-Inspector) के लिए अध्ययन सामग्री 2018

Courtesy: RPF

<<Go Back to Main Page

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in