वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

Recruitment of Constables at RPF : पाठ्यक्रम


Recruitment of Constables at RPF : पाठ्यक्रम


पाठ्यक्रम :

कुल  अवधि - 90 मिनट
प्रश्नों की संख्या - 120

ए) सामान्य ज्ञान(50 अंक)- प्रश्नों का उददेश्य उनके आसपास के परिवेश और समाज के लिए आवेदन के अभ्यर्थी की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा, वर्तमान घटनाओं के ज्ञान और रोजमर्रा के अवलोकनों और अनुभवों के ऐसे मामलों का परीक्षण करने के लिए जिसकी किसी भी शिक्षित व्यक्ति से उम्मीद की जा सकती है । इस परीक्षा में भारतीय इतिहास, कला और संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र, समान्य राजनीति, भारतीय संविधानखेल, सामान्य विज्ञान इत्यादि से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे।

बी) अंकगणित(35 अंक)- संख्याओंपूर्ण संख्याओंदशमलव और अंशों और संख्या, मौलिक अंकगणितीय परिचालनप्रतिशतअनुपात और समानुपात, औसतब्याज, लाभ और हानि, छूट तालिका और ग्राफ का उपयोगमेंसुरेशनसमय और दूरीअनुपात और समानुपात इत्यादि ।

सी) सामान्य बुधि और तर्क(35 अंक)- समानतासमानताएं और अंतरस्थानिक दृश्ता, स्थानिक अभिविन्याससमस्या निवारण विश्लेषणनिर्णयनिर्णय लेनेदृश्य स्मृति, भेदभाव
अवलोकनरिश्ते की अवधारणाओंअंकगणितीय त्रक, मौखिक और आकृति वर्गीकरण, अंकगणित पर प्रश्न संख्या श्रृंखला, गैरमौखिक श्रृंखला कोडिंग और डिकोडिंगस्टेटमेंट निष्कर्ष
शब्दावली तर्क आदि

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) सिपाही परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री 2018

<<GO Back To Main Page

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in