Recruitment of Constables at RPF : कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
Recruitment of Constables at RPF : कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी)
1.) सभी समूह के लिए देश भर के विभिन्न केन्द्रो में सीबीटी के लिए दिनांक और समय का आयोजन एक साथ किया जायेगा।
2.) अभियर्थियों के पास कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए निम्नलिखित भाषा
विकल्प होंगे (सीबीटी)जीनमे से वह किसी का एक का चयन कर सकते है
1) हिंदी 2) अंग्रेजी 3) उर्दू 4) तमिल 5) तेलुगु 6 ) कोंकणी 7) मलयालम 8) कन्नड़ 9)
मराठी 10) बंगाली 11) ओडिया 12) गुजरती 13) असमिया 14) मणिपुर एंव 15) पंजाबी
परीक्षा का स्तर दसवीं/मैट्रिक का होगा।
3.) अभियर्थियों को सभी प्रश्नो का उत्तर देना अपेक्षित है और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 01 अंक दिया जाएगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक कटा जाएगा। उत्तर न दिए गए प्रश्नो के लिए कोई अंक ना दिया/काटा जाएगा।
4.) सीबीटी के लिए दिनांक, स्थानरिपोर्टिग समयउपस्थिति, बॉयोमीट्रिक
विवरण टर्मिनल/सीट आवंटन आदि के संबंध में बुलावा पत्र में विस्तार से निर्देशों का
उल्लेख किया
जाएगा ।
5.) परीक्षा कक्ष/हॉल में प्रवेश की अनुमति प्राप्त अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति यथा निर्धारित दर्ज करवाएं जो अनपस्थिति विवरण के लिए आधार बनेगा । सीबीटी परीक्षा में भाग लेने के साक्ष के रूप में सभी उपस्थित अभ्यर्थियों के दोनों अंगूठों का निशान बायोमेट्रिक में और हस्ताक्षर लिया जाएगा।
6.) संबंधित कक्षा/हॉल में प्रवेश करने के बाद, अभ्यर्थी अपने आवंटित
स्थान पर बैठेगे । अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉलकक्ष में कोई पुस्तक या पुस्तक के
पन्ने, कागजकैलकुलेटर
मोबाइल फोनकिसी भी विवरण के गैजेट या आपस में बातचीत करने या परीक्षा हॉल/कक्ष के
बाहर किसी भी व्यक्ति जो बातचीत करने में सख्त प्रतिबंध है । प्रत्येक परीक्षा
'हॉलकक्ष की सीसीटीवी द्वारा निगरानीविडीयोग्राफ़ी इस प्रकार की जाएगी कि परीक्षा
के दौरान अभ्यर्थियों के चेहरे कैमरे में कैद हो जाएं जिससे प्रतिरूपण की संभावना
से बचा जा सके।
7.) अभ्यर्थी अपने निर्दिष्ट अनुक्रमांक एवं अन्य विवरण निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे ।
8.) परीक्षा खत्म होने तक किसी भी अभ्यर्थी को हॉ/कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं है । परीक्षा समाप्त होने के बाद अध्यक्ष, केन्द्रीय भर्ती समिति से प्राप्त अनुदेशों के अनुसार संबंधित एजेंसी द्वारा आवश्यक अनुवर्ती कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
9.) सीबीटी परीक्षा में 35% अंक प्राप्त करना(अ.जा. एवं अनुजनजा. अभ्यर्थी के लिए 30% अंक) आवश्यक है ।
10.) अभ्यर्थियों द्वारा भारतीय रेल के वेबसाइट से डाउनलोड किए इकॉल लेटर डाउनलोड संबंधी सूचना वेबसाइट साथ ही निजी ईमेल द्वारा अभ्यर्थियों को दी जाएगी ।