RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (दिशा ज्ञान परीक्षण) - 39
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (दिशा ज्ञान परीक्षण) - 39
1. मोहन पूरब की ओर 15 मीटर चला फिर, दाएँ मुड़ा और 20 मीटर चला । फिर वह दाएँ मुड़ा और 15 मीटर चला । अब मोहन अपने शुरूआती बिंदु से किस दिशा की ओर है ?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पश्चिम
(d) डाटा अपर्याप्त है
2. पीटर 5 मीटर पश्चिम की ओर जाता है, दाएँ मुड़ता है और 5 मीटर चलता है । वह पुन: दाएँ मुड़ता है और 20 मीटर चलता है । अंत में फिर वह दाएँ मुड़ता है और रुकने से पहले 5 मीटर चलता है । वह आरंभिक बिंदु से कितनी दूर है ?
(a) 20 मीटर
(b) 5 मीटर
(c) 25 मीटर
(d) 15 मीटर
3. मेघना कार चलाती हुई 10 किमी दक्षिण जाती है, फिर वह दाएँ मुड़कर 6 किमी जाती है । पुन: वह दाएँ मुड़ती है और 10 किमी जाकर रुक जाती है । वह प्रारंभिक स्थान से अब कितनी दूरी पर है ?
(a) 16 किमी
(b) 6 किमी
(c) 4 किमी
(d) 12 किमी
4. प्रिया एक स्थान से उत्तर की ओर 20 मीटर जाती है फिर दाएँ मुड़कर 40 मीटर जाती है, फिर बाएँ मुड़कर 20 मीटर जाती है । वहाँ से वह बाएँ मुड़कर 30 मीटर जाती है जहाँ से बाएँ मुड़कर 40 मीटर चलती है । प्रारंभिक स्थान से वह कितनी दूरी पर है ?
(a) 50 मीटर
(b) 20 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) 10 मीटर
5. अनु प्रारंभ में 20 मीटर उत्तर जाती है । फिर 30 मीटर पूरब फिर 10 मीटर दक्षिण, फिर 40 मीटर पश्चिम जा कर रुक जाती है । अब, वह प्रारंभिक स्थान के मुकाबले किस दिशा में है ?
(a) उत्तर–पूरब
(b) उत्तर–पश्चिम
(c) पश्चिम
(d) उत्तर