RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संबंध व आंशिक समानता परीक्षण) - 30
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (संबंध व आंशिक समानता परीक्षण) - 30
Q1. यदि अंग्रेजी वर्णमाला को उल्टे क्रम में लिखा जाए, तो बायीं ओर से 12वें अक्षर के दाँयी ओर सातवीं अक्षर कौन–सा होगा ?
(a) V
(b) H
(c) E
(d) S
(e) J
Q2. अंग्रेजी वर्णमाला में दायें सिरे से ग्यारहवें अक्षर के दाई ओर छठा अक्षर कौन–सा होगा ?
(a) P
(b) J
(c) V
(d) Q
(e) U
Q3. 'DRAEM' शब्द में दो अक्षर ऐसे हैं, जिनके मध्य, शब्द में उतने ही अक्षर हैं, जितने की वर्णमाला में, तो उनमें से पहला अक्षर कौन–सा होगा ?
(a) A
(b) E
(c) D
(d) R
(e) M
Q4. 'FOUNDATION' शब्द के तीसरे, पॉचवे, छठे, सातवें तथा आठवें अक्षरों से कोई सार्थक शब्द बनता है, तो उस शब्द का प्रथम अक्षर ज्ञात कीजिए, यदि कोई सार्थक शब्द नहीं बनता है, तो X उत्तर पर निशान लगाइए ।
(a) F
(b) A
(c) T
(d) N
(e) X
Q5. 'FRIEND' शब्द के अक्षरों से कोई एक अक्षर निकाल दिया जाता है, तो नये शब्द का अर्थ विपरीत हो जाता हे, आप बताइए कि निकाला गया अक्षर कौन–सा है ?
(a) F
(b) R
(c) N
(d) D
(e) E