RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण) - 18
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य तर्क (श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण) - 18
निर्देश प्रश्न 1–3 निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है । चार दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पुरा करे ।
1. AOP, CQR, EST, GUV, ?
(a) IYZ
(b) HWX
(c) IWX
(d) JWX
2. D, H, L, R, ?
(a) T
(b) X
(c) 1
(d) 0
3. BFH, ZDF, JNP, T??
(a) WX
(b) XY
(c) ZA
(d) XZ
निर्देश: नीचे एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है । चार दिये गये
विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे ।
4. Z, W, T,?, N, K
(a) R
(b) P
(c) Q
(d) S
5. B, E, I, N?
(a) O
(b) S
(c) T
(d) U