RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-40
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-40
1. रमेश ने कुल 27000 दो भागों में क्रमश: 8% वार्षिक तथा 9% वार्षिक चक्रवृद्ध ब्याज पर दिये तथा दो वर्ष बाद कुल 4818.30 ब्याज के रूप में प्राप्त किये– उसने कितना 8% वार्षिक दर पर दिया ?
(a) 12000
(b) 13500
(c) 15000
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता
2. एक पेड़ की ऊँचाई प्रतिवर्ष 1/8 गुना हो जाती है यदि पेड़ की वर्तमान ऊँचाई 64 सेमी॰ हो, तो 2 वर्ष बाद इसकी ऊँचाई कितनी होगी ?
(a) 76 सेमी॰
(b) 80 सेमी॰
(c) 81 सेमी॰
(d) 84 सेमी॰
3. 1000 पर 10% वार्षिक दर से 4 वर्ष का चक्रवृद्ध ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर क्या होगा ?
(a) 31
(b) 32·10
(c) 40·40
(d) 64·10
4. समीर ने 15000 एक वर्ष के लिए 10% वार्षिक दर पर उधार दिये । यदि ब्याज प्रति छमाही संयोजित हो, तो वर्ष के अन्त में उसे कितना मिलेगा ?
(a) 16500
(b) 16525·50
(c) 16537·50
(d) 18150
5. 15625 पर 9 माह का 16% वार्षिक दर से तिमाही देय चक्रवृद्ध ब्याज कितना होगा ?
(a) 1941
(b) 1951
(c) 1961
(d) 1851