वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-40

RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-40

1. रमेश ने कुल 27000 दो भागों में क्रमश: 8% वार्षिक तथा 9% वार्षिक चक्रवृद्ध ब्याज पर  दिये तथा दो वर्ष बाद कुल 4818.30 ब्याज के रूप में प्राप्त किये– उसने कितना 8% वार्षिक दर पर दिया ?

(a) 12000
(b) 13500
(c) 15000
(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता

2. एक पेड़ की ऊँचाई प्रतिवर्ष 1/8 गुना हो जाती है यदि पेड़ की वर्तमान ऊँचाई 64 सेमी॰ हो, तो 2 वर्ष बाद इसकी ऊँचाई कितनी होगी ?

(a) 76 सेमी॰
(b) 80 सेमी॰
(c) 81 सेमी॰
(d) 84 सेमी॰

3. 1000 पर 10% वार्षिक दर से 4 वर्ष का चक्रवृद्ध ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर क्या होगा ?

(a) 31
(b) 32·10
(c) 40·40
(d) 64·10

4. समीर ने 15000 एक वर्ष के लिए 10% वार्षिक दर पर उधार दिये । यदि ब्याज प्रति छमाही संयोजित हो, तो वर्ष के अन्त में उसे कितना मिलेगा ?

(a) 16500
(b) 16525·50
(c) 16537·50
(d) 18150

5. 15625 पर 9 माह का 16% वार्षिक दर से तिमाही देय चक्रवृद्ध ब्याज कितना होगा ?

(a) 1941
(b) 1951
(c) 1961
(d) 1851

(E-Book) RRB J.E. Junior Engineer Exam Previous Year Solved Papers

Study Kit for RRB Junior Engineer EXAM (Phase-1) 

आरआरबी जूनियर इंजीनियर(JE) परीक्षा (चरण -1) के लिए अध्ययन किट

उत्तर:

1(a), 2(c), 3(d), 4(c), 5(b)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in