RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-39
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-39
1. 25000 पर 12% वार्षिक दर से 3 वर्ष का चक्रवृद्ध ब्याज क्या होगा ?
(a) 9000·30
(b) 10123·20
(c) 10483·20
(d) 9720
2. आनन्द ने निशा से 15000, 12% वार्षिक दर से चक्रवृद्ध ब्याज पर लिये । इस को चुकता करने के लिए आनन्द को 2 वर्ष बाद कितना देना होगा ?
(a) 18600
(b) 18618
(c) 18816
(d) 18869
3. 16000 का 3 वर्ष का चक्रवृद्ध ब्याज क्या होगा जबकि ब्याज की दर पहले वर्ष 5%, दूसरे वर्ष 6% तथा तीसरे वर्ष 25/4% वार्षिक हो ?
(a) 2385
(b) 2921
(c) 2941
(d) 3131
4. 11200 का 10% वार्षिक दर से 3/2 वर्ष का चक्रवृद्ध ब्याज क्या होगा, जबकि ब्याज वार्षिक देय हो ?
(a) 1765·40
(b) 1747
(c) 1736
(d) 1680
5. 20480 का 25/4% वार्षिक दर से 2 वर्ष 73 दिन का चक्रवृद्ध ब्याज क्या होगा ?
(a) 2929
(b) 3131
(c) 3636
(d) 3240