RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-38
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-38
1. कोई चक्रवृद्ध ब्याज से 15 वर्ष में दुगुना हो जाता है– कितने वर्ष में यह अपने से 8 गुना हो जायेगा
(a) 20 वर्ष
(b) 40 वर्ष
(c) 45 वर्ष
(d) 80 वर्ष
2. किसी पर एक निश्चित दर से 2 वर्ष का साधारण ब्याज 120 तथा चक्रवृद्ध ब्याज 124 रू॰ है ब्याज की वार्षिक दर कितनी है ?
(a) 10/3%
(b) 20/3%
(c) 8%
(d) इनमें से कोई नहीं
3. किसी पर 2 वर्ष का चक्रवृद्ध ब्याज 282ऽ15 तथा साधारण ब्याज 270 रू॰ है ब्याज की वार्षिक दर कितनी है ?
(a) 6·07%
(b) 10%
(c) 9%
(d) 12·15%
4. किसी पर 3 वर्ष का चक्रवृद्ध मिश्रन 13380 तथा 6 वर्ष का चक्रवृद्ध मिश्रन 20070 है वह कितना है ?
(a) 8800
(b) 8890
(c) 8920
(d) 9040
5. 15000 का 2 वर्ष का चक्रवृद्ध ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 96 है– ब्याज की वार्षिक दर कितनी है ?
(a) 8%
(b) 10%
(c) 12%
(d) इनमें से कोई नहीं