RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-37
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-37
1. किसी पर 4% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्ध ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 80 है यह कितना है ?
(a) 5000
(b) 10000
(c) 32000
(d) 50000
2. किसी पर 4% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्ध ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर 1 है यह कितना है ?
(a) 625
(b) 630
(c) 640
(d) 650
3. किसी राशि पर 8% चक्रवृद्ध ब्याज की दर से पहले वर्ष का ब्याज 48 है दूसरे वर्ष का ब्याज क्या होगा ?
(a) 48
(b) 51·84
(c) 56·48
(d) 96
4. वह मूलन कितना है जिसका दूसरे वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज 10% वार्षिक दर से 132 है ?
(a) 1000 रू॰
(b) 1200 रू॰
(c) 1320 रू॰
(d) इनमें से कोई नहीं
5. कम से कम पूर्ण वर्षों की संख्या कितनी है जिनमें कोई 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से दुगुने से ज्यादा हो जाये ?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6