RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-34
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-34
1. साधारण ब्याज की किस दर से 750 का 5 वर्ष में मिश्रधन 900 हो जाएगा ?
(a) 4%
(b) 5%
(c) 3 1/2%
(d) 5 1/2%
2. 1600 का 2 वर्ष 3 महीनों में साधारण ब्याज 252 है। ब्याज की वार्षिक दर क्या है ?
(a) 5 1/2%
(b) 8%
(c) 7%
(d) 6%
3. यदि 1, 60 वर्ष में सरल ब्याज से 9 बन जाता है, तो प्रतिवर्ष ब्याज दर क्या होगी ?
(a) 13
(b) 14
(c) 15
(d) 12
4. श्री हरि ने 12% वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर 22400 की राशि का निवेश किया। 7 वर्ष बाद उसे कितनी राशि मिलेगी ?
(a) 42216
(b) 42116
(c) 41216
(d) 41416
5. विक्रान्त ने एक निश्चित अवधि के लिए 6% वार्षिक दर से 19845 की राशि का निवेश किया । कितने वर्ष बाद उसे दी गयी ब्याज दर पर 9525.6 का साधारण ब्याज मिलेगा ?
(a) 8 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता