RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-30
\
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-30
Q1. एबु को 36 में बेचने से 20% हानि होती है, वस्तु का लागत मूल्य बताएँ ।
(a) 16
(b) 28.80
(c) 41
(d) इनमें से कोई नहीं
Q2. एक रेडियो 15% लाभ पर बेचा गया । यदि वह 600 में बेचा जाता है तो 20% का लाभ होता, तो रेडियो का लागत मूल्य क्या है ?
(a) 500
(b) 552
(c) 57
(d) इनमें से कोई नहीं
Q3. एक इलेक्ट्रिक आयरन 15% लाभ पर बेचा गया । यदि वह 600 रु– में बेचा गया होता, तो 20% लाभ होता । पहले इलेक्ट्रिक आयरन कितने में बेचा गया था ?
(a) 500
(b) 540
(c) 575
(d) 600
Q4. किसी वस्तु का क्रय मूल्य 380 है, लाभ क्रय मूल्य का 20% है जबकि पैकिंग पर व्यय विक्रय मूल्य के 5% के बराबर है, उसका विक्रय मूल्य है |
(a) 510
(b) 456
(c) 450
(d) 480
Q5. एक वस्तु को 450 में बेचने पर उसे 20% की हानि होती है । 20% लाभ प्राप्त करने के लिए मुझे वह वस्तु कितने रुपए में बेचनी चाहिए ?
(a) 600
(b) 625
(c) 675
(d) 680