RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-2
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-2
1. किसी संख्या को दोगुना करके उसमें 9 जोड़ा जाता है, इस प्रकार प्राप्त संख्या का तिगुना 75 के बराबर है, वह कौन–सी संख्या है?
(a) 6
(b) 3.5
(c) 8
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. दो संख्याओं का योगफल तथा गुणनफल क्रमश: 44 तथा 18 है । उनके व्युत्क्रमों का योगफल होगा–
(a) 2/11
(b) 11/2
(c) 18/11
(d) 11/18
3. दो संख्याओं में 5 का अन्तर है और उनके वर्गों में 135 का अन्तर है । उन संख्याओं का गुणनफल है–
(a) 176
(b) 178
(c) 180
(d) 182
4. दो संख्याओं का योगफल उनके अन्तर से 3 गुना है, संख्याओं का अनुपात है–
(a) 2 : 1
(b) 2 : 3
(c) 3 : 4
(d) 4: 2
5. दो संख्याओं का योग और गुणनफल क्रमश 42 और 35 है, तब उनके व्युत्क्रमों का योग क्या होगा?
(a) 1/3
(b) 1/5
(c) 12/35
(d) 35/12