RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-1
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : गणित-1
1. यदि 13 + 23 हो, तो (0.113 + 0.223 +…………+ 0.993) का मान निम्नलिखित के निकट है
(a) 0.2695
(b) 2.695
(c) 3.695
(d) 0.3695
2. (53 + 63 +……….103) के योग का मान बताइए–
(a) 2295
(b) 2425
(c) 2495
(d) 2925
3. [13 + 23 + 33 + 43 +………..93 + 103] बराबर है–
(a) 3575
(b) 2525
(c) 5075
(d)3025
4. दो संख्याओं का योगफल 5760 है, उनका अन्तर बड़ी संख्या के एक–तिहाई के बराबर है । बड़ी संख्या क्या है?
(a) 3450
(b) 3456
(c) 3475
(d) 3500
5. दो संख्याओं का गुणनफल 336 है, उनका योगफल उनके अन्तरफल से 28 अधिक है, तो संख्याएं हैं–
(a) 42, 8
(b) 24, 14
(c) 24, 16
(d) 48, 7