RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-9
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-9
1. एक गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित करने के लिए गैल्वेनोमीटर के:
(a) समानान्तर क्रम में कम प्रतिरोध का शंट लगाना चाहिए
(b) श्रेणीक्रम में कम प्रतिरोध जोड़ना चाहिए
(c) श्रेणीक्रम में कम प्रतिरोध में उच्च प्रतिरोध का शंट लगाना चाहिए
(d) श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध जोड़ना चाहिए
2. निम्नलिखित में से किसने ‘एक्स’ किरणों का आविष्कार किया?
(a) रदरफोड 
(b) रौन्ट्जन
(c) मैक्सवेल 
(d) टोरिसैली
3.सी० वी० रमन को नोबेल पुरस्कार कब मिला?
(a) 1930 
(b) 1940
(c) 1950 
(d) 1970
4. रेडियोएक्टिव क्षय यक्मबंलद्ध में सबसे तीव्रगामी उत्पाद है:
(a) α–कण 
(b) β–मण
(c) y–कण 
(d) पॉजीट्रॉन
5. पास्कल इकाई है:
(a) आर्द्रता की 
(b) दाब की
(c) वर्षा की
(d) तापमान की

