RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-7
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-7
1. हवा में लोहे और लकड़ी की समान भार की गेंद को समान ऊंचाई से गिराने पर:
(a) पृथ्वी पर दोनों एक साथ गिरेंगी
(b) एक पहले गिरेगी, एक बाद में गिरेगी
(c) लकड़ी का गेंद बाद में गिरेगी
(d) कुछ अन्तराल में गिरेंगी
2. त्रिविमीय (3-dimensional) चित्र निम्न में से किसके द्वारा लिया जाता है?
(a) होलोग्राफी
(b) फोटोग्राफी
(c) फोटो क्रोमेटिक
(d) रेडियोग्राफी
3. सुमेल कीजिये:
- जूल 1: धारा
- एम्पीयर 2: सामर्थ्य
- वाट 3: कार्य
- वोल्ट 4: विभवान्तर
- कैलोरी 5: ऊष्मा
कूट:
(a) 3 1 2 4 5
(b) 1 2 3 4 5
(c) 4 3 2 1 5
(d) 1 3 2 4 5
4. ध्वनि तरंगें:
(a) निर्वात में चल सकती हैं
(b) केवल इस माध्यम में चल सकती हैं
(c) केवल गैसों में चल सकती हैं
(d) ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती हैं
5. जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है:
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) पीला
(d) सफेद