RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-2
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-2
1. न्यून तापमानों (क्रायोजेनिक्स) का अनुप्रयोग होता है:
(a) अन्तरिक्ष यात्रा शल्यकर्म एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में
(b) शल्यकर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
(c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्यकर्म एवं दूरमिति में
(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में
2. एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है । उस लड़की के खड़े हो जाने पर प्रदोल आवर्तकाल:
(a) कम हो जाएगा
(b) अधिक हो जाएगा
(c) लड़की की ऊचांई पर निर्भर करेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा
3. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धान्त है:
(a) अपकेंद्रण
(b) अपोहन
(c) उत्क्रम परासरण
(d) विसरण
4. द्रव बुंद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृति का कारण होता है:
(a) पृष्ठ तनाव
(b) श्यानता
(c) घनत्व
(d) विसरण
5. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए:
पृथ्वी और सूर्य के बीचों–बीच स्थित अंतरिक्षयान में बैठे व्यक्ति को दिखाई पड़ेगा कि:
1. आकाश स्याह काला है
2. तारे टिमटिमाते नहीं है
3. अंतरिक्ष यान के बाहर का ताप पृथ्वी तल के ताप से कहीं अधिक है
इन कथनों में:
(a) केवल 3 सही है
(b) 1 और 2 सही हैं
(c) 1 और 3 सहीे हैं
(d) 1, 2 और 3 सही हैं