RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-11
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-11
1. ध्वनि ऊर्जा को वैधुत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यन्त्र का नाम क्या है?
(a) ऐम्प्लीफायर
(b) आलापक
(c) माइक्रोफोन
(d) प्रेषित्र
2. कम्प्यूटर का दिमाग क्या है?
(a) सी०पी०यू०
(b) सी०डी०
(c) फ्लॉपी डिस्क
(d) मेगाबाइट
3. कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने:
(a) आयतन के बराबर
(b) भार के बराबर
(c) पृष्ठ भाग के बराबर
(d) घनत्व के बराबर
4. ध्वनि की गति सबसे तेज होती है:
(a) जल में
(b) वायु में
(c) कांच में
(d) ग्लिसरीन में
5. शीतकाल में कपड़े हमें गरम रखते हैं, क्योंकि वे:
(a) ऊष्मा प्रदान करते हैं
(b) ऊष्मा का विकिरण नहीं करते
(c) वायु को शरीर के सम्पर्क में आने से रोकते हैं
(d) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं