RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-1
RRB जूनियर इंजीनियर (JE) Sample Paper : सामान्य विज्ञान-1
1. ‘ब्लैक होल’ (Black Hole) अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देना । इस गुण का कारण है इसका:
(a) बहुत छोटा आकार
(b) बहुत बड़ा आकार
(c) बहुत उच्च घनत्व
(d) बहुत अल्प घनत्व
2. मोटरकारों के अपेक्षाकृत नए मॉडलों की निम्नलिखित विशिष्टताओं पर विचार कीजिए:
(a) रेडियल टायर
(b) सुप्रवाही ढांचा
(c) बहुबिन्दु ईंधन अंत:क्षेप
(d) उत्प्रेरक परिवर्तक रेचक सहित
इनमें से कौन–कौन सी विशिष्टताएं मोतरका के अपेक्षकृत नए मॉडलों को अधिक ईंधन दक्ष बनाती है?
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) 1, 3 और 4
3. जब एक सीडी (आडियो एवं वीडियो प्रणालियों में प्रयुक्त होने वाली कॉम्पैक्ट डिस्क) सूर्य के प्रकाश में देखी जाती है तो इंद्रधनुष के समान रंग दिखाई पड़ते हैं । इसकी व्याख्या की जा सकती है :
(a) परावर्तन एवं विवर्तन की परिघटना के आधार पर
(b) परावर्तन एवं पारगमन की परिघटना के आधार पर
(c) विवर्तन पर पारगमन की परिघटना के आधार पर
(d) अपवर्तन, विवर्तन एवं पारमगन की परिघटना के आधार पर
4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. यदि कोई व्यक्ति पानी भरी बाल्टी में पड़े एक सिक्के को देखता है, तो उसे सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत निकट लगेगा ।
2. यदि जल के अन्दर कोई व्यक्ति जल तल से ऊपर एक सिक्के को दिखता है तो उसे सिक्का अपने वास्तविक स्थल से अपेक्षाकृत अधिक ऊचाई पर लगेगा
उपर्युक्त कथनों में से कौन–सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1, न 2
5. पेट अथवा शरीर के अन्य आन्तरिक अंगों के अन्वेक्षण के लिए प्रयुक्त तकनीक, एन्डोस्कोपी, आधारित है:
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन परिघटना पर
(b) व्यतिकरण परिघटना पर
(c) विवर्तन परिघटना पर
(d) ध्रुवण परिघटना पर