(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-7
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-7
निर्देश (प्र. सं. 16-20) शृंखला को पूरा करने हेतु विकल्पों का चयन कीजिए।
16. बिल्ली : फेलेन : : घोड़ा : ?
(a) एक्विन
(b) टाइगर
(c) वल्पैन
(d) क्वाड्डपेड
17. घसीटा मारना : लिखना : : हकलाना : ?
(a) चलना
(b) खेलना
(c) बोलना
(d) नाचना
18. मेरा : में : : ?
(a) हमारा और हमका
(b) वह और उसका (स्त्री)
(c) उसका और वह (पु.)
(d) उनका और उन्हे
19. acme : mace : : alga : ?
(a) glaa
(b) gaal
(c) laga
(d) gala
20. 10 : 99 : : 09 ?
(a) 49
(b) 80
(c) 69
(d) 79
निर्देश (प्र.सं. 21-22) निम्नलिखित विकल्पों में विषम विकल्प छाँटिए।
21. (a) जनवरी
(b) फरवरी
(c) जुलाई
(d) दिसम्बर
Click Here to Download PDF
RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers
RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री
RRB Group-D Exam Online Tests Series
22. (a) (153,45)
(b) (165,80)
(c) (132,36)
(d) (124,48)
निर्देश (प्र.सं. 23-24) दिए हुए शब्दों को सार्थक क्रम बताइए।
23. 1. कागज
2. पुस्तकालय
3. लेखक
4. पुस्तक
5. कलम
(a) 2, 4, 3, 5, 1
(b) 3, 2, 1, ,5, 4
(c) 3, 5, 1, 4, 2
(d) 5, 1, 3, 4, 2
24. 1. धातु
2. प्रक्रिया
3. कच्ची धातु
4. शुद्ध करना
5. मिश्र धातु
(a) 1, 3, 2, 4, 5
(b) 3, 4, 1, ,2, 5
(c) 1, 3, ,4 ,2, 5
(d) 1, 5, 2, 3, 4
25. निम्नलिखित शब्दों में से किसमें स्वर अपने सहज वर्णक्रम के अनुसार है
(a) FACILE
(b) DILATE
(c) REPAIR
(d) MEDICO
निर्देश (प्र. सं. 26-27) निम्नलिखित प्रश्नों से उस शब्द/अक्षर/संख्या को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।
26. टका : बांग्लादेश : : लीरा : ?
(a) रूस
(b) इटली
(c) अर्जेण्टीना
(d) ईरान
27. 5 : 72 : : 6 : ?
(a) 80
(b) 98
(c) 68
(d) 48
निर्देश (प्र. सं. 28-30) निम्नलिखित प्रश्नों से उस शब्द/अक्षर/संख्या का चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।
28. (a) 15 : 63
(b) 22 : 91
(c) 23 : 95
(d) 31 : 97
29. (a) बैरोमीटर
(b) डायमीटर
(c) वोल्टमीटर
(d) लेक्टोमीटर
30. (a) NL
(b) VT
(c) RP
(d) JG