(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-4
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-4
निर्देश (प्र. सं. 16-19) नीचे दिए गए अनुक्रम दिया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा।
16. 113, 225, 449, ?, 1793
(a) 897
(b) 789
(c) 987
(d) 978
17. 230, 246, 271, 307, ?
(a) 412
(b) 356
(c) 518
(d) 612
18. 3, 15, ?, 63, 99, 143
(a) 27
(b) 45
(c) 35
(d) 56
19. 3, 28, 4, 65, 5, 126, 6
(a) 215
(b) 216
(c) 217
(d) 218
निर्देश (प्र. सं. 20-25) नीचे दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित अक्षरों/शब्द/संख्या/आकृति को चुनिए।
20. चिकित्सक : रोगी : : वकील : ?
(a) ग्राहक
(b) मुवक्किल
(c) उपभोक्ता
(d) खरीददार
21. प्रोत्साहन : विजय : : कुण्ठा : ?
(a) गतिरोध
(b) क्रोध
(c) विफलता
(d) चिन्ता
22. AEHN : BGKR : : DFGN : ?
(a) EHJR
(b) EIJR
(c) EHKQ
(d) DHQ
23. NJMP : PLOR : : RTVX : ?
(a) VTXZ
(b) TVXZ
(c) TVZX
(d) SVZX
24. 365 : 90 : : 623 : ?
(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 6
25. 248 : 3 :: 328 : ?
(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 6
26.
27.
28. वह विकल्प चुनिए जो दिए गए सेट से सम्बन्धित है। (12,20,28)
(a) (3, 15, 18)
(b) (18, 27, 72)
(c) (18, 30, 42)
(d) (7, 14, 28)
29. 'x’ और उसके दादा जी की आयु में 50 वर्ष का अन्तर है यदि 6 वर्ष बाद उनकी आयु का योग 152 वर्ष होगा, तो उनकी वर्तमान आयु होगी?
(a) 26 वर्ष, 74 वर्ष
(b) 26 वर्ष, 76 वर्ष
(c) 45 वर्ष, 95 वर्ष
(d) 25 वर्ष, 75 वर्ष
30. ‘A’ और ‘B’ भाई हैं। ‘E’ पुत्री है। ‘F’ पत्नी है। ‘B’ की। ‘E’ का ‘A’ से क्या सम्बन्ध है?
(a) बहन
(b) पुत्री
(c) भतीजी
(d) भाभी