(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-3
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-3
निर्देश (प्र. सं. 16-21) नीचे दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प को चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है।
16.
(a) Leave
(b) Steamer
(c) Courage
(d) Measles
17.
(a) 382
(b) 671
(c) 253
(d) 385
18.
(a) 345
(b) 648
(c) 1436
(d) 2321
19.
(a) WSOK
(b) RNJF
(c) ZVRN
(d) KHEB
20.
(a) हाथी
(b) मगर
(c) गैण्डा
(d) दरियाई घोड़ा
21.
(a) आँखें
(b) चेहरा
(c) बाल
(d) नाक
निर्देश (प्र. सं. 22-25) निम्न प्रश्नों में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद/संख्या अक्षर लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
22. AD, GJ, MP, ?
(a) SU
(b) SV
(c) QT
(d) OR
Click Here to Download PDF
RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers
RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री
RRB Group-D Exam Online Tests Series
23. 37.5, 7.5, ?, 0.3
(a) 1.5
(b) 0.5
(c) 3.5
(d) 2.5
24. 123, 123, 456, ?
(a) 654
(b) 231
(c) 789
(d) 897
25. XCD, WFG, VJK, ?
(a) YFG
(b) WKL
(c) XGH
(d) UNO
26. दी गई शृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए
19, 28, 39, 52, 67, 84, 102
(a) 84
(b) 67
(c) 52
(d) 102
27. अक्षरों का कौन-सा समूह खाली स्थानों पर क्रमवार रखने से दी अक्षर शृंखला को पूरा करेगा?
a–ca–c–dc–d–ad–
(a) dadaac
(b) ddaacc
(c) ddacdc
(d) daadca
28. कृष्ण, उत्तर दिशा में 40 किमी की यात्रा करता है। उसके बाद दाएँ से मुड़कर 4 किमी और फिर बाँए मुड़कर 5 किमी की यात्रा करता हैं अन्त में वह बाँए मुड़कर 4 किमी की यात्रा करता है। तद्नुसार वह अपने प्रस्थान बिन्दु से कितनी दूरी पर है?
(a) 53 किमी
(b) 40 किमी
(c) 45 किमी
(d) 37 किमी
29. P,Q,R,S,T तथा U छ: बच्चें क्रिकेट खेल रहे हैं। इनमें P तथा T बहने हैं। U, का भाई है। R, P की चाची की इकलौती बेटी है। Q तथा S, R की माँ की बहन के बेटे हैं। तद्नुसार, R का U से क्या सम्बन्ध है?
(a) बेटी
(b) बहन
(c) चाची
(d) चचेरा भाई
30. निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए, जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।
DEINSTITUTIONALISATION
(a) DETAILS
(b) LISTEN
(c) LESSON
(d) LINGUISTIC