(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-1
(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य बुद्धिमता एवं तर्कशक्ति SET-1
16. जीवन : मृत्यु : : आशा : ?
(a) उदास
(b) दर्द
(c) रोना
(d) निराशा
17. CE : 64 : : DE : ?
(a) 81
(b) 80
(c) 71
(d) 76
18. 5 : 36 : : 6 : ?
(a) 48
(b) 50
(c) 49
(d) 56
निर्देश (प्रं सं. 19-21) निम्नलिखित प्रश्नों में उसे चुनिए़ जो अन्य तीन विकल्प से भिन्न है
19.
(a) शर्ट
(b) कोट
(c) ट्राउजर
(d) कपड़ा
20.
(a) BCD
(b) QRS
(c) KMN
(d) WXY
21.
(a) 55 x 5
(b) 15 x 15
(c) 5 x 45
(d) 25 x 9
22. निम्नलिखित प्रश्न में कौन-विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम दर्शाता है?
1. कागज
2. पुस्तकालय
3. लेखक
4. पुस्तक
5. कलम
(a) 2, 4, 3, 5, 1
(b) 3, 2, 1, 5, 4
(c) 3, 5, 1, 4, 2
(d) 5, 1, 3, 4, 2
23. दी गई शृंखला में गलत संख्या ज्ञात कीजिए
5, 3, 6, 10, 9, 12, 17, 15, 18, 23
(a) 6
(b) 10
(c) 9
(d) 12
निर्देश (प्र सं. 24-25) निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से उस सही विकल्प को चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करेगा?
24. 30, 42, 56, 72, ?
(a) 86
(b) 90
(c) 84
(d) 88
25. L, M, O, R, V, ?
(a) A
(b) Z
(c) B
(d) E
26. चार उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति नीचे प्रश्न आकृति में दिए गए कटे हुए टुकड़ों से बन सकती है?
27. किरण, गाँधी स्क्वेयर, कोलकाता से चलती है,वह अपनी कार 6 किमी पश्चिम की ओर चलाती है और अपनी दा्इं ओर घूम कर 4 किमी चलाती है और फिर कार को अपनी दा्इं ओर घुमाती है। और 6 किमी चलाती है। वह आरम्भिक स्थल से कितनी दूर है?
(a) 6 किमी
(b) 16 किमी
(c) 4 किमी
(d) 8 किमी
निर्देश (प्र. सं. 28-29) दिए गए प्रश्न की दी गई जानकारी पर आधारित है?
A,B,C, D और E पाँच लड़के एक वृत्त में बैठे हैं। C, E के ठीक बा्इं ओर बैठा हैं। A, D और E के बीच में बैठा है।
28. B और A के बीच में कौन बैठा है?
(a) C
(b) E
(c) D
(d) A
29. C के ठीक बा्इं ओर कौन बैठा है?
(a) E
(b) A
(c) B
(d) D
30. निम्न आकृतियों में से कौन-सा बैंगन, माँस, सब्जियों के बीच सम्बन्ध को दर्शाता है?