वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा सामान्य विज्ञान SET-3


(Paper) RRB Group D : Exam आर.आर.बी रेलवे ग्रुप -डी परीक्षा
सामान्य विज्ञान SET-3


31. विकासवादी दृष्टिकोण से निम्नलिखित में से कौन मानव के निकटतर है?

(a) डॉल्फिन
(b) उड़न मीन
(c) शार्क
(d) कछुआ

32. उदर से लगा हुआ मानव आंत का लघु ऊपरी भाग कहलाता है

(a) अन्धान्त्र
(b) ड्यूओडिनम
(c) शेषान्त्र (इलियम)
(d) मध्यान्त्र (जिनूनम)

33. रेशम का कीड़ा (silkworm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तन्तु (fiber of commerce) पैदा करता है

(a) अण्डा (Egg)
(b) डिम्भक (Larva)
(c) कोशित (Pupa)
(d) पूर्ण कीट (Imago)

34. रुधिर में ग्लूकोस स्तर सामान्यत: व्यक्त किया जाता है

(a) hg के mm में
(b) मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर में
(c) भाग प्रति मिलियन में
(d) ग्राम प्रति लीटर में

35. विटामिन-B12 की कमी प्रणाशी अरक्तता का कारक है। जन्तु विटामिन-B12 का संश्लेषण नहीं कर सकते। मानवों को अपना सारा विटामिन-B12 में कौन-सा संकुलन धातु आयन होता है?

(a) Mg2+  (मैग्नीशियम आयन)
(b) Fe2+ (लौह आयन)
(c) CO3+ (कोबाल्ट आयन)
(d) Zn2+ ((जिंक आयन)

36. पौधे के तने में गुरुत्व के विरुद्ध जल-संचलन का आधारभूत कारण क्या है?

(a) परासरण
(b) वाष्पोत्सर्जन
(c) प्रकाश-संश्लेषण
(d) विसरण

37. कवक की कोशिका भित्ति पादपों से भिन्न होती है, क्योंकि इनमें होता है?

(a) सेलुलोस
(b) काइटिन
(c) कोलेस्टेरॉल
(d) ग्लाइकोजन

38. निम्नलिखित में से कौन-सी एक निराविषी गैस उस प्रकिण्वन को बनाने में सहायता करती है, जो फलों को पकाता है?

(a) एसीटिलीन
(b) ईथेन
(c) मीथेन
(d) कार्बन डाइ-ऑक्साइड

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

39. किसी व्यक्ति के रोग के निदान के पश्चात् चिकित्सक रोगी को लौह एवं पेâलिक अम्ल की टिकिया लेने की सलाह देता है। व्यक्ति किस रोग से पीड़ित है?

(a) अस्थिसुषिरता
(b) अरक्तता
(c) गलगण्ड
(d) प्रोटीन-ऊर्जा कुपोषण

40. निम्नलिखित में से किसमें हीमोग्लोबिन की प्रतिशता अधिकतम होती है?

(a) शिशु
(b) लगभग 10 वर्ष के बच्चे
(c) पुरुष
(d) महिला

41. आकाश में इन्द्रधनुष के रंगों का फैलाव मुख्यत:

(a) सूर्य-प्रकाश का विक्षेपण है
(b) सूर्य-प्रकाश का परावर्तन है
(c) सूर्य-प्रकाश का अपवर्तन है
(d) सूर्य-प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन है

42. किसी 16 सेमी फोकस दूरी वाले अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर एक वस्तु रखी है। यदि उस वस्तु को फोकस की और 8 सेमी खिसकाया जाए, तो उसके प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी?

(a) वास्तविक और आर्विधत
(b) आभासी और आर्विधत
(c) आभासी और लघुकृत
(d) आभासी और लघुकृत

43. किसी आवर्ती दोलक के लिए, संवेग p तथा विस्तापन q के मध्य ग्राफ कैसा होगा?

(a) सरल रेखा
(b) परवलय
(c) वृत्त
(d) दीर्घवृत्त

44. निम्नलिखित विद्युत चुम्बकीय तरंगों में सबसे अधिक तरंगदैध्र्य किसकी है?

(a) अवरक्त किरण
(b) गामा किरण
(c) प्रकाश किरण
(d) पराबैंगनी किरण

45. एक ऊध्र्वाधर स्प्रिंग, जिसके निचले सिरे पर एक भार लटका है, में से धारा प्रवाहित की जाती है। भार की स्थिति में क्या परिवर्तन होगा?

(a) भार ऊपर जाएगा
(b) भार नीचे आएगा
(c) भार की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा
(d) भार दोलन करेगा

Click Here to Download PDF

RRB ग्रुप-डी Group-D परीक्षा 2018 HINDI Papers PDF Download

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा - RRB Group-D Exam SOLVED Papers

RRB रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप-डी परीक्षा अध्ययन सामग्री

RRB Group-D Exam Online Tests Series

<<Go Back To Main Page

Answers Keys :

31. (a) 32. (b) 33. (c) 34. (c) 35. (c) 36. (b) 37. (b) 38. (b) 39. (b) 40. (c) 41. (a) 42. (a) 43. (d) 44. (a) 45. (d)

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in