रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 73
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 73
1. एक व्यक्ति अपनी आय का 75% व्यय करता है। उसकी आय में 20% की वृद्धि हो जाती है तथा वह अपने व्यय में भी 10% की वृद्धि कर देता है। उससे उसकी बचत में कितनी वृद्धि हुई होगी ?
(a) 10%
(b) 25%
(c) 37%
(d) 50%
2. दो तत्त्वों P तथा Q को उनके आयतन के आधार पर 5 : 8 के अनुपात में अथवा उनके भार के आधार पर 4 : 5 के अनुपात में मिलाकर एक मिश्रण तैयार किया गया है। समान आयतन रखने वाले P तथा Q के भारों का अनुपात होगा
(a) 1 : 2
(b) 4 : 5
(c) 5 : 8
(d) 32 : 25
3. किसी राज्य में बिजली की खपत में 15% की वृद्धि हुई है, जबकि बिजली के मूल्य में 12% की कमी की गई है। इससे राज्य के राजस्व पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?
(a) 3% की वृद्धि
(b) न वृद्धि न कमी
(c) 6/5% की कमी
(d) 6/5% की वृद्धि
4. यदि A का 2/3 = B का 75% = C का 0.6 हो, तो A : B : C होगा
(a) 2 : 3 : 3
(b) 3 : 4 : 5
(c) 4 : 5 : 6
(d) 9 : 8 : 10
5. 10 : 18; 7 : 21; 12 : 16; 8 : 20 में सबसे बड़ा अनुपात है
(a) 10 : 18
(b) 7 : 21
(c) 12 : 16
(d) 8 : 20
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (d) 2. (d) 3. (d) 4. (d) 5. (c)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|