रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 241
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 241
1. दो संख्याओं का म.स. 8 है। तब निम्न में से कौन-सी संख्या ऐसी है जो उनका ल.स. नहीं हो सकती ?
(a) 24
(b) 48
(c) 56
(d) 60
2. दो संख्याओं का ल.स. 3456 है और उनका म.स. 48 है। यदि उनमें से एक संख्या 432 है, तो दूसरी संख्या होगी
(a) 384
(b) 192
(c) 108
(d) 96
3. √3 को 1.732 और √2 को 1.414 मान कर 1/√3+√2 का मान है
(a) 0.064
(b) 0.308
(c) 0.318
(d) 2.146
4. 8, 9 और 10 में से प्रत्येक से विभाज्य सबसे छोटी वर्ग संख्या है
(a) 900
(b) 1600
(c) 2500
(d) 3600
5. तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या कौन-सी है जिसे 10, 12, 15 से भाग करने पर हर बार 4 शेष बचता है ?
(a) 964
(b) 984
(c) 992
(d) 996
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (d) 2. (a) 3. (c) 4. (d) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|