रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 22
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 22
1. एक गोले के पृष्ठीय क्षेत्रफल तथा उसके परिगत बेलन के वक्र पृष्ठ का अनुपात क्या होगा?
(a) 1 : 2
(b) 1 : 1
(c) 2 : 1
(d) 2 : 3
2. एक दुकानदार अपनी सभी वस्तुओं को 10% की छूट (कटौती) पर बेचने का दावा करता है, किन्तु वह प्रत्येक वस्तु के क्रय-मूल्य में 20% की वृद्धि करके उसका मूल्य अंकित करता है। प्रत्येक वस्तु पर उसका लाभ क्या होगा?
(a) 6%
(b) 8%
(c) 10%
(d) 12%
3. 30%, 20% तथा 10% के क्रमिक बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा है
(a) 50%
(b) 49.60%
(c) 49.40%
(d) 51%
4. एक दुकानदार किसी वस्तु के अंकित मूल्य पर 10% का बट्टा देता है और फिर भी 20% का लाभ अर्जित करता है। यदि उसका अंकित मूल्य 800 रु. है, तो उस वस्तु का क्रय-मूल्य होगा
(a) 900 रु.
(b) 800 रु.
(c) 700 रु.
(d) 600 रु.
5. यदि a : (b+c)=1:3 तथा c : (a + b) = 5 : 7 हो, तो b : (a + c) बराबर होगा
(a) 1 : 2
(b) 2 : 3
(c) 1 : 3
(d) 2 : 1
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (c) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|