रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 216
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सामान्य तर्क - 216
1. अगर '+' का अर्थ '÷', '-' का अर्थ '+', 'x' का अर्थ '-' और '÷' का अर्थ हैं 'x' तो
8 ÷ 6 – 3 x 4 + 2 = ?
(a) 8.67
(b) 36
(c) 20
(d) 49
2. किसी घड़ी में 4 बजकर 40 मिनट होने पर घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा ?
(a) 90º
(b) 120º
(c) 100º
(d) 150º
निर्देश– (प्रश्न 3 से 4 तक) नीचे दिए गए प्रतिबंधों को सावधानीपूर्वक पढ़कर इन ङ्क्तश्नों के उत्तर दीजिए–
4 सेमी भुजा वाले एक घन को 1 सेमी भुजा वाले छोटे घनों में विभाजित किया गया है । विभाजन से पूर्व घन के (सतहों) फलकों को काले रंग–से रंग दिया गया है, तो कितने घन ऐसे होंगे जिनकी–
3. कोई भी सतह नहीं रंगी गई हो ?
(a) 5
(b) 10
(c) 20
(d) 8
4. चारों सतहें काले रंग की होंगी ?
(a) 8
(b) 10
(c) 12
(d) इनमें से कोई नहीं
5. कुछ समीकरण विशेष विधि के आधार पर हल किए गए हैं । उसी आधार पर हल न किए गए समीकरण का सही उत्तर दिए गए विकल्पों में से चुनिए–
6 x 4 x 3 = 436
8 x 4 x ? = 468
6 x 9 x 8 = 986
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (d) 2. (b) 3. (d) 4. (d) 5. (d)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|