रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 19
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 19
1. यदि किसी वृत्त की परिधि और उसके व्यास में 30 सेमी का अन्तर हो, तो उस वृत्त की त्रिज्या होगी
(a) 6 सेमी
(b) 7 सेमी
(c) 5 सेमी
(d) 8 सेमी
2. 504 विधार्थियों वाले एक विद्यालय में लड़कों और लड़कियों की संख्याओं का अनुपात 13 : 11 है। यदि 3 अन्य लड़कियाँ भर्ती कर ली जाएँ, तो उनका नया अनुपात क्या होगा?
(a) 7 : 6
(b) 6 : 7
(c)10 : 11
(d) 13 : 14
3. एक पार्टी में शामिल महिलाओं और पुरुषों में 3 : 2 का अनुपात था। जब 20 और पुरुष शामिल हो गए, तो अनुपात उल्टा हो गया। पार्टी में शामिल महिलाओं की संख्या थी
(a) 36
(b) 32
(c) 24
(d) 16
4. A और B की वार्षिक आय 4 : 3 के अनुपात में है तथा उनके वार्षिक व्यय 3 : 2 के अनुपात में हैं। यदि इनमें से प्रत्येक वर्ष के अन्त में 600 रु. की बचत करता हो, तो A की वार्षिक आय क्या है?
(a) 4,800रु.
(b) 1,800रु.
(c) 1,200रु.
(d) 2,800 रु.
5. यर्दि x : y = 2 : 3 हो, तो 3x+2y / 9x+5y का मान क्या होगा?
(a) 11/4
(b) 4/11
(c) 1/2
(d) 5/14
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (b) 2. (a) 3. (c) 4. (d) 5. (b)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|