रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 181
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 181
1. एक ठोस धातु वाले शंकु को गलाया गया है तथा शंकु को समान आधार वाले एक ठोस बेलन में परिर्वितत किया गया है। यदि बेलन की ऊँचाई 7 सेमी हो, तो शंकु की ऊँचाई थी
(a) 20 सेमी
(b) 21 सेमी
(c) 28 सेमी
(d) 24 सेमी
2. 20%, 25% तथा 10% के तीन क्रमिक बट्टों के समतुल्य एकमात्र बट्टा होगा
(a) 55%
(b) 50%
(c) 48%
(d) 46%
3. किसी वस्तु का अंकित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 20% अधिक है। अंकित मूल्य पर 20% का एक बट्टा दिया जाता है। इस प्रकार की बिक्री में विक्रेता को होगा
(a) न लाभ, न हानि
(b) 4% की हानि
(c) 4% का लाभ
(d) 8% का लाभ
4. एक आदमी, एक औरत तथा एक लड़का किसी कार्य को क्रमश: 20 दिन, 30 दिन तथा 60 दिन में पूरा कर सकते हैं। 2 आदमियों तथा 8 औरतों की उस कार्य को पूरा करने में सहायता करने के लिए कितने लड़के काम पर रखे जाएँ ताकि कार्य 2 दिन में पूरा हो सके ?
(a) 8
(b) 12
(c) 4
(d) 6
5. एक समकोण त्रिभुज की भुजाओं की माप (सेमी में) लगातार आने वाले पूर्णांकों द्वारा दी जाती है। इसका क्षेत्रफल (सेमी में) होगा
(a) 9
(b) 8
(c) 5
(d) 6
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (d) 2. (b) 3. (a) 4. (a) 5. (c)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|