रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 166
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 166
1. 520, 430, 340 तथा 250 में सबसे छोटी संख्या है
(a) 520
(b) 430
(c) 340
(d) 250
2. संख्या (1025-7) किस संख्या से विभाजित है ?
(a) 3
(b) 7
(c) 11
(d) 13
3. सभी चार अंकों 1, 2, 3, 4 का केवल एक बार उपयोग करने से बनने वाली सभी संख्याओं का योगफल होगा
(a) 66666
(b) 66662
(c) 66661
(d) 66660
4. कोलकाता से किसी स्थान के बस-भाड़े का रेल-भाड़े से अनुपात है। यदि रेल-भाड़े में 20% तथा बस-भाड़े में 10% की वृद्धि की जाए, तो बस-भाड़े का रेल-भाड़े से नया अनुपात होगा
(a) 11: 16
(b) 11 : 8
(c) 11 : 32
(d) 11 : 4
5. नमक तथा पानी के एक विलयन में भार के आधार पर 12% नमक की मात्रा है। विलयन से 25 किग्रा पानी वाष्पित करने के पश्चात् नमक की सान्द्रता 22% हो जाती है। विलयन में नमक की आरम्भिक मात्रा कितनी थी ?
(a) 55 किग्रा
(b) 47 किग्रा
(c) 37 किग्रा
(d) 34 किग्रा
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (d) 2. (a) 3. (d) 4. (a) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|