रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 151
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 151
1. A तथा B एक साझा व्यवसाय आरम्भ करते हैं। A 500 रु. का 9 माह के लिए निवेश करता है तथा B अपनी पूँजी 6 माह के लिए निवेशित करता है। यदि कुल 69 रु. के लाभ में B का भाग 46 रु. हो, तो B द्वारा निवेशित पूँजी थी
(a) 1000 रु.
(b) 1500 रु.
(c) 2000 रु.
(d) 2500 रु.
2. एक साझे व्यवसाय में A कुल पूँजी 1/4, 1/3 का समय के लिए, B कुल पूँजी का समय के लिए तथा C शेष पूँजी पूरे समय के लिए निवेशित करता है। 9962 रु. के लाभ में से A का भाग होगा
(a) 1172 रु.
(b) 1586 रु.
(c) 2804 रु.
(d) 4102 रु.
3. 2400 रु. का 8% वार्षिक ब्याज की दर से 6 महीने का चक्रवृद्धि ब्याज, जबकि ब्याज अद्र्ध-वार्षिक रूप से गणनीय होता है, होगा
(a) 192 रु.
(b) 196 रु.
(c) 96 रु.
(d) 48 रु.
4. 30% शक्ति वाले ऐल्कोहल का 50% शक्ति वाले ऐल्कोहल में किस अनुपात में मिश्रण किया जाए ताकि 35% शक्ति वाला ऐल्कोहल प्राप्त हो ?
(a) 2 : 1
(b) 3 : 1
(c) 3 : 3.5
(d) 3 : 5
5. A का B से अनुपात 2 : 3, B का C से अनुपात 4 : 5 तथा C का D से अनुपात 4 : 7 है। अनुपात A : B : C : D होगा
(a) 16 : 24 : 30 : 35
(b) 16 : 24 : 50 : 70
(c) 16 : 12 : 30 : 35
(d) 8 : 24 : 30 : 35
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (b) 2. (a) 3. (c) 4. (b) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|