रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 127
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 127
1. किसी समबाहु त्रिभुज की एक भुजा की लम्बाई सेमी है। इस त्रिभुज के परिवृत्त तथा अन्त:वृत्त के बीच के क्षेत्र का क्षेत्रफल होगा (π =22/7लीजिए)
(a) 351/7 सेमी2
(b) 352/7 सेमी2
(c) 526/7 सेमी2
(d) 527/7 सेमी2
2. एक लम्बवृत्तीय बेलन के आधार के अद्र्धव्यास तथा उसकी ऊँचाई में से प्रत्येक को 10% बढ़ाया गया है। इससे बेलन के आयतन में वृद्धि होगी
(a) 3.31%
(b) 14.5%
(c) 33.1%
(d) 19.5%
3. एक बेलन की उँचाई तथा एक शंकु की ऊँचाई 2:3 तथा उनके आधार के अद्र्धव्यास 3:4 के अनुपात में हैं। उनके आयतनों का अनुपात होगा
(a) 1 : 8
(b) 2 : 9
(c) 9 : 8
(d) 3 : 8
4. एक व्यापारी अंकित मूल्य पर 15% का एक बट्टा देता है। वह अपने माल का मूल्य लागत मूल्य से कितने अधिक पर अंकित करे, ताकि उसे 19% लाभ हो ?
(a) 34%
(b) 40%
(c) 25%
(d) 30%
5. यदि किसी वस्तु के लिखित मूल्य पर 10% का कमीशन दिया जाए, तो 20% लाभ होता है। यदि कमीशन को बढ़ाकर 20% कर दिया जाए, तो लाभ प्रतिशत कितना होगा ?
(a) 20/3%
(b) 5%
(c) 8%
(d) 16/3%
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (b) 2. (c) 3. (c) 4. (b) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|