रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 121
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB NTPC) Sample Paper : सांख्यिकी अभिक्षमता - 121
1. यदि 10 आदमी किसी काम को 12 दिन में कर सकें, तो 12 आदमी उसी काम को कितने समय में करेंगे ?
(a) 12 दिन
(b) 10 दिन
(c) 9 दिन
(d) 8 दिन
2. A, B तथा C अकेले किसी कार्य को क्रमश: 20 दिन, 30 दिन तथा 60 दिन में पूरा कर सकते हैं। A अकेला कार्य करता है, किन्तु प्रत्येक तीसरे दिन वह B तथा C की मदद से कार्य करता है। पूरा कार्य कितने दिन में पूरा होगा ?
(a) 10
(b) 12
(c) 15
(d) 18
3. A तथा B अकेले किसी कार्य को 9 तथा 18 दिन में पूरा कर सकते हैं। उन्होंने एकसाथ मिलकर कार्य किया किन्तु कार्य पूरा होने से 3 दिन पहले कार्य छोड़कर चला गया। कार्य कितने दिन में पूरा हुआ?
(a) 13
(b) 8
(c) 6
(d) 5
4. तीन नल P, Q तथा R अलग-अलग किसी हौज को क्रमश: 4, 8 तथा 12 घण्टे में पूरा भर सकते हैं। एक अन्य नल S पूरे भरे हौज को 10 घण्टे में खाली कर सकता है। निम्नलिखित में से कौन-सी युगत खाली हौज को अन्य से कम समय में भरेगी ?
(a) Q अकेले को खोला जाए
(b) P तथा S को खोला जाए
(c) P, R तथा S को खोला जाए
(d) P, Q तथा S को खोला जाए
5. A और B किसी काम को दिन में कर सकते हैं B व C उसी काम को 15 दिन में कर सकते हैं, यदि A, C की अपेक्षा दुगुना काम करता है, तो B अकेला उस काम को कितने दिन में कर लेगा ?
(a) दिन
(b) 16 दिन
(c) 24 दिन
(d) 25 दिन
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा अध्ययन सामग्री
Answer:
1. (b) 2. (b) 3. (b) 4. (d) 5. (a)
NEW! RRB NTPC EXAM STUDY NOTES - PDF COPY
NEW! RRB NTPC EXAM CBT Online Test Series - With FREE DEMO Test
RRB NOTES EBOOKS
RRB NTPC EXAM PDF |
|
(e-Book) RRB NTPC CBT-1 2021 Exam Papers with Answers [English Medium] |
|