IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

(समाचार "News") : यात्रियों की संख्या में वृद्धि से, रेलवे की आय मे हुआ इजाफ़ा

रेल राज्‍य मंत्री श्री अधीर चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में जानकारी दी कि‍ यात्रि‍यों की संख्‍या और उनसे होने वाली आमदनी के राज्यवार आंकड़े नहीं रखे जाते। दक्षि‍ण रेलवे का ति‍रूवन्‍नतपुरम मंडल, जो सबरीमाला के तीर्थ यात्रि‍यों को सेवि‍त करता है, पर नवंबर, 2013 और जनवरी, 2014 के बीच लगभग 270 लाख यात्रि‍यों का आवागमन हुआ जबकि‍ पि‍छले वर्ष की तदनुरूपी अवधि‍ के दौरान 273 लाख यात्रि‍यों का आवागमन हुआ था। बहरहाल, ति‍रूवन्‍नतपुर मंडल पर पि‍छले वर्ष की तदनुरूपी अवधि‍ की तुलना में इसी अवधि‍ के दौरान आमदनी में 21.62%की वृद्धि‍ हुई है।

गत तीन वर्ष के दौरान भारतीय रेल पर यात्री यातायात से उपार्जि‍त कुल राजस्‍व नि‍म्‍नानुसार है:

वर्ष राशि‍ (करोड़ रु. में)
2010-11 25792.63
2011-12 28246.33
2012-13 31322.84

Courtesy : PIB

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in