IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways.

(Notification) West Central Railway : Apprentice Recruitment 2021

WCR Logo



(Notification) West Central Railway : Apprentice Recruitment 2021



Post Details (पदो से संबधित विवरण)

  • अप्रेंटिस एक्ट 1961 तथा अप्रेंटिस नियम,1962 अधीन प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु वर्ष 2020-21  के लिए जबलपुर मंडल में आवंटित स्लॉट 561 एक्ट प्रशिक्षुओं के चयन हेतु निम्नलिखित शर्तो के अनुरूप अप्रेंटिस प्रशिक्षण करने के लिए विभिन्न ट्रेडो में अधिसूचना  अंतर्गत निहित शर्तो के अधीन पात्र अभ्यर्थी दुवारा ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है :-

Eligibility (न्युनतम शैक्षिणक योग्यता)

  • अभ्यर्थी को 50% प्रतिशत आंक के साथ 10वी परीक्षा अथवा इसके समकक्ष परीक्षा (10+2 शिक्षा पद्ति) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी एनसीवीटी /एससीवीटी से मान्यता प्राप्त प्रौधोगिक प्रशिक्षण संस्धान से सम्बंधित ट्रेड में आई.टी.आई. उत्तीर्ण होना चाहिए। प्राचार्य द्वारा जारी प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा। 

Age Limit (आयु सीमा)

  • अभ्यर्थी  की आयु सीमा दिनांक 01/01/2021 को न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए तथा 24 वर्ष पूर्ण नहीं होनी चहिये।

Apply  (आवेदन करने का तरीका)

Selection Process (चयन प्रकिया)

Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)

  • आवेदन हेतु प्राम्भ तिथि व अंतिम तिथि:- अभ्यर्थी दिनांक 28/01/2021 को सुबह 11:00 बजे से दिनांक 27/02/2021 को रेत 23:59 बजे तक आवेदन कर  सकते है। 
  • आवेदन में त्रुटि सुधर हेतु प्राम्भ तिथि एंव अंतिम तिथि:-  अभ्यर्थी दिनांक 28/02/2021 से दिनांक 02/03/2021 तक रात 23:00 बजे तक आवेदन में त्रुटि सुधर सकते है। 

Click here for official Notification

Click Here to Apply

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in