(अधिसूचना) उत्तर रेलवे : ट्रैकमैन भर्ती 2018-(Notification) North Railway: Trackman recruitment 2018
(अधिसूचना) उत्तर रेलवे : ट्रैकमैन भर्ती 2018
पद विवरण :
रेलवे बोर्ड के दिनांक 16-10-17 के पत्रांक ई0एन0जी0-11/2017 /आरसी-4/ कोर-1 और उत्तर रेलवे प्रधान कार्यालय द्वारा परिपत्रित पी0एस0io 14820/17 के अंतर्गत यह विनिश्चय किया गया है कि विभिन्न विभागों में निम्नलिखित श्रेणियों में रेल सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को रि.इंगेज किया जाये ।।
पद नाम : ट्रैकमैन
कुल पद : 2600
आयु सीमा :
रिइंगेजमेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी
वेतनमान :
रिइंगेजमेन्ट किए जाने वाले सेवा निवृत्त कर्मचारी का मासिक पारिश्रमिक उसके अन्तिम लिये गये वेतन से पेंन्शन घटाकर अर्थात बेसिंक पे + डी0ए0 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा तथा उसे सेवारत कर्मचारी की भाति प्रोत्साहन देय पही होगा
नियम व शर्तेः
- 1- रेल कर्मचारी संरक्षा संबंधी सेवा निवृत्त योजना (LARGESS) के अन्र्तगत सेवा , निवृत्त नही हुआ होना चाहिए ।
- 2- निष्काशित/बर्खास्त/अनिवार्य/स्वैच्छिक सेवा निवृत्त कर्मचसार रीइगेजमेन्ट के पात्र नही है ।
- 3- इच्छुक उम्मीदवार के पिछले 10 वर्षों का संरक्षा रिकार्ड/ 5 वर्षों के सेवा रिकार्ड की जांच की जायेगी ।
- 4-उम्मीवार को उपरोक्त अवधि में रेलवे कर्मचारी रहते हुए डी0एण्ड0उ0आर0 के तहतकोई बडा दंड ना मिला हो ।
- 5-उपयुक्त श्रेणी की चिकित्सा फिटनेस अनिवार्य है ।
- 6-इस प्रकार के रिइंगेजमेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 65वर्ष होगी । रेलवे बोर्ड के अद्यतन दिशानिर्देशों के अनुसार आर0बी0ई0 नं. 193/2017 यह योजना 1-12-19 तक बैघ है !
- 7- रिइंगेजमेन्ट किए जाने वाले सेवा निवृत्त कर्मचारी का मासिक पारिश्रमिक उसके अन्तिम लिये गये वेतन से पेंन्शन घटाकर अर्थात बेसिंक पे + डी0ए0 के अनुसार निर्धारित किया जायेगा तथा उसे सेवारत कर्मचारी की भाति प्रोत्साहन देय पही होगा ।
- 8-कर्मचारी की उपयुक्तता/सक्षमता तथा संरक्षा रिकार्ड एवं परिचालन संबंधी अनुक्षाओं जैसा आवश्यक हो का इस उद्देश्य के लिए गठित समिति द्वारा उपयुक्त रू. से मूल्यांकन/निर्णय किया जायेगा | समिति का निर्णय अंतिम होगा ।
- 9-रिगेजमेन्ट कर्मचारी के लिए डयूटि के घंटे वही होंगे जो उस पद के लिए लागू होगे जिस पर उसे रिइंगेज किया गया है ।
- 10-ऐसे रिइंगेज कर्मचारी की सेवायें असंतोषजनक होने पर किसी भी समय बिना किसी प्रस्तावित प्रक्रिया के समाप्त कर दी जायेगी ।
- 11-रिक्त पदों पर आर0अ0/आर0आर0सी0 या अन्य स्रोतो ते.. चुने : उए उममीदवारों के कार्यग्रहण करने पर रिइंगेज कर्मचारी को तुरत कार्यमुक्त कर दिया जायेगा ।
- 12-रिइंगेज सेवा निवृत्त कर्मचारी को मुरादाबाद मण्डल के किसी भी स्थान पर विभागीय आवश्यकताओं के अनुसार पदस्थ किया जा सकता है ।
- 13-कर्मचारी को कोई सी0एल0/एल0ए0पी0/सिक लीव आदि देय नही होगी । यदि वे डयूटि से अनुपस्थित होते है तो वेतन उसके परिश्रमिक से काट लिया जायेगा ।
- 14-इस अवसर पर लाभ लेने के इच्छुक सेवानिवृत्त कर्मचारी निर्धारित प्रारू. पर पी0पी0ओ0 की मूल प्रति, सेवा प्रमाण पत्र तथा सेवानिवृत्ति पर जारी पहचान पत्र और बैंक खाता सं0 तथा आई.एफ0एस0सी0कोर्ड सहित मण्डल कार्मिक अधिकारी/ मुरादाबाद को आवेदन कर सकते हैं 15.10.18 तक प्राप्त आपेदनों पर प्रथम चरण में विचार किया जायेगा ।
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15.10.18
Click Here for Official Notification
Courtesy: RRB