वैधानिक चेतावनी : यह वेबसाइट किसी भी प्रकार से रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के साथ संबद्ध नहीं है, रेलवे भर्ती बोर्ड एवं भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए www.rrcb.gov.in पर विजिट करें |

आरआरबी ऑनलाइन परीक्षा प्रैक्टिस टेस्ट: RRB Online Exam Practice Test (Hindi)

आरआरबी ऑनलाइन परीक्षा प्रैक्टिस टेस्ट RRB Online Exam Practice Test (Hindi)

Sample Questions:

Aptitude : Paper 1

Question No. 1 1.0 Marks

दो संख्याएं 3:5 के अनुपात में हैं। यदि दोनों संख्याओं में 8 जोड़ दिया जाता है, तो अनुपात 2:3 हो जाता है। दोनों संख्याओं में से बड़ी संख्या है:

Question No. 2 1.0 Marks

किसी कार्य को 10 दिनों में और B उसी कार्य को 15 दिनों में कर सकता है। यदि दोनों साथ मिलकर काम कर रहे हैं, तो उसी कार्य का आधा हिस्सा इतने दिनों में समाप्त हो सकता है:

Question No. 3 1.0 Marks

एक मोटरसाइकिल 360 मीटर लंबे पुल को 20 सेकंड में पार कर सकती है। मोटरसाइकिल के पीछे आती हुई कार उससे 1500 मीटर की दूरी पर है। यदि कार की गति 72 कि.मी./घं. है, तो वह इतने समय में मोटरसाइकिल के बराबर आ जाएगी:

Question No. 4 1.0 Marks

किसी आयत की लंबाई और चौड़ाई को क्रमशः 10% और 15% बढ़ाया जाता है। पुनः, नई लंबाई को 20% घटाया जाता है। आयत के क्षेत्रफल में हुआ कुल परिवर्तन है:

Question No. 5 1.0 Marks

किसी वस्तु पर अंकित मूल्य उसके खरीद मूल्य से 40% अधिक है। 12% लाभ प्राप्त करने के लिए कितनी छूट दी जा सकती है?

Question No. 6 1.0 Marks

किसी वस्तु पर अंकित मूल्य उसके खरीद मूल्य से 40% अधिक है। 12% लाभ प्राप्त करने के लिए कितनी छूट दी जा सकती है?

Question No. 7 1.0 Marks

इस प्रश्न में, तीन कथन (जिन्हें सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न लगने पर भी सत्य माना गया है) और उसके बाद तीन निष्कर्ष दिए गए हैं. निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों को खारिज करते हुए, तर्कसंगत रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करते हैं।

कथन:

I. सभी किताबें पेन हैं।
II.कुछ पेनें चॉक हैं।
III. कोई भी जूता पेन नहीं है।
IV. सभी पेनें इरेज़र हैं।

निष्कर्ष:

A. कुछ इरेज़र किताबें हैं।
B. कोई भी इरेज़र जूता नहीं है।
C. कुछ चॉक जूते हैं।
D. कोई भी जूता किताब नहीं है।

Question No. 8 1.0 Marks

5 13 41 85 257 517 ___
उपर्युक्त अंक श्रृंखला में, कौन सा अंक श्रृंखला के सबसे अंत में आता है?

Question No. 9 1.0 Marks

'जैस्मीन अपार्टमेंट' में, दूसरी मंज़िल पर छह कमरे A, B, C, D, E और F हैं।
दोनों ओर तीन-तीन कमरे एक-दूसरे के आमने-सामने स्थित हैं और उनके बीच में एक लॉबी है।
लॉबी में प्रवेश करने के बाद बाईं ओर से पहला कमरा E है तथा दाईं ओर से दूसरा कमरा D है। F और C विकर्णीय रूप से एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।
A कमरा B और C से समान दूरी पर स्थित है।
लॉबी के एक ही ओर स्थित तीन कमरे हैं:

Question No. 10 1.0 Marks

चार छात्र दिव्या, पूजा, अनु और टोनी एक परीक्षा में शामिल होते हैं, जिसमें गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा जीव विज्ञान के चार प्रश्नपत्र हैं। किसी भी दो या अधिक व्यक्तियों को किसी भी विषय में समान रैंक प्राप्त नहीं हुई है तथा किसी भी व्यक्ति को दो या अधिक विषयों में समान रैंक प्राप्त नहीं हुई है।

उनके बारे में निम्न जानकारी उपलब्ध है।

  • भौतिक विज्ञान में दिव्या की रैंक अनु की रसायन विज्ञान की रैंक के बराबर है।
  • टोनी को जीव विज्ञान के मुकाबले भौतिक विज्ञान में बेहतर रैंक प्राप्त हुई है। - गणित में, अनु की रैंक केवल पूजा और टोनी से अच्छी है।
  • रसायन विज्ञान में पूजा की रैंक गणित में दिव्या की रैंक के बराबर है।
  • रसायन विज्ञान में, टोनी का प्रदर्शन सबसे खराब है और जीव विज्ञान में, केवल अनु का प्रदर्शन टोनी से बेहतर है।

गणित में टोनी की रैंक क्या है ?

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

Site best viewed in IE8 & IE9, Firefox 9+, Chrome 19+ at 1024 x 768 pixels resolution

प्रश्न पत्र के संदर्भ में:

  • कम्प्युटर स्क्रीन पर एक समय पर सिर्फ एक ही प्रश्न प्रदर्शित होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प होंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के अंक प्रश्न के दाहिनी ओर ऊपर की तरफ प्रदर्शित होंगे।
  • परीक्षार्थी अपनी इच्छानुसार किसी भी क्रम में प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं।
  • परीक्षा पटल प्रश्न पत्र के दाहिनी ओर ऊपर की तरफ शेष समय लगातार प्रदर्शित करता रहेगा।
  • ऐसे परीक्षार्थी, जिन्होंने SCRIBE श्रेणी के तहत आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा के प्रति 30 मिनट का"प्रतिपूरक समय" स्वीकृत किया जाएगा।
  • परीक्षा आरम्भ होने के पूर्व परीक्षार्थी अपने किसी भी प्रश्न या शंका का समाधान परीक्षा निरीक्षक से कर सकते हैं। परीक्षा आरम्भ होने के पश्चात किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जाएगा।
  • परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कच्चे काम (Rough Work) के लिए कागज़ प्रदान किया जाएगा। किसी भी तरह का कच्चा काम (Rough Work) केवल कच्चे कागज़ (Rough Sheet) पर ही किया जाना चाहिये। परीक्षार्थियों को कच्चे कागज़ (Rough Sheet) पर अपना अनुक्रमांक लिखना होगा एवं परीक्षा कक्ष से जाने से पूर्व उसे परीक्षा निरीक्षक को वापस लौटा देना होगा।
  • परीक्षा में 0.33 नकारात्मक अंकन है।

प्रश्नों का उत्तर देने के संदर्भ में:

  • किसी प्रश्न का उत्तर देने के लिए आपको आपके अनुसार उचित/सही विकल्प के सामने की इस तरह की बटन को क्लिक करना है। विकल्प चुनने के लिए क्लिक की गई इस तरह की बटन रोशन हो जाएगी और उसे ही आप द्वारा दिया उक्त प्रश्न के लिए दिया गया उत्तर माना जाएगा।
  • यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते तो आप उस प्रश्न के लिए दिये गए किसी भी विकल्प को उत्तर के रूप मे न क्लिक करें। आप सीधे "Next" बटन क्लिक कर सकते हैं।
  • पहले से चुने गए किसी विकल्प को निरस्त करने के लिए परीक्षार्थी को "Clear Response" बटन पर क्लिक करना है।
  • आप प्रश्न पत्र जमा करने के पहले प्रश्नों का पुनर्विलोकन करने के लिए उन्हे "Bookmark" कर सकते हैं।
  • वर्णनात्मक प्रश्नों को हल करते समय परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में दिये गए Text Box में उत्तर लिखने के लिए कीबोर्ड का उपयोग करना है।
  • आप प्रश्न पत्र में आगे या पीछे जाने के लिए 'Previous' / 'Next' को क्लिक कर सकते हैं या फिर सीधे प्रश्न पत्र अनुसार सारांश पटल में प्रदर्शित प्रश्न क्रमांक को क्लिक कर सकते हैं।

प्रश्न पत्र का पूर्व दर्शन एवं जमा करने के संदर्भ में:

  • जब भी परीक्षार्थी प्रश्न पत्र का संचालन करते हैं, उदा. Next / Previous बटन पर क्लिक करके, उत्तर संचित हो जाता है।
  • परीक्षार्थी अपने द्वारा चुने गए किसी भी विकल्प को केवल "Submit" बटन क्लिक करने के पहले तक बदल सकते हैं।
  • परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के प्रश्न पत्र पटल पर निम्न विकल्प उपलब्ध रहेंगे :
  • View QP- सम्पूर्ण प्रश्नपत्र के सभी प्रश्नों को क्रमानुसार देखने के लिए इस विकल्प को क्लिक करें। यह विकल्प विशिष्ट प्रश्नपत्र (खंड) के प्रश्नों को देखने के लिए प्रत्येक प्रश्नपत्र (खंड) के सारांश पटल पर भी उपलब्ध है।

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

टिप्पणी: यहाँ पर विकल्प / उत्तर के बिना सिर्फ प्रश्न ही प्रदर्शित होंगे।

  • View Instructions- परीक्षा आरम्भ होने के पूर्व दिखाई देने वाले निर्देशों को पुनः देखने के लिए इस विकल्प को क्लिक करें।
  • यदि परीक्षार्थी अपना प्रश्नपत्र जमा करना चाहते हैं तो उन्हें "Done" बटन पर क्लिक करना होगा।
  • "Done"बटन पर क्लिक करने पर 3 चेतावनी पटल प्रदर्शित होंगे जो इस प्रकार है : Warning 1, Warning 2 एवं Final Warning
  • किसी कारणवश यदि परीक्षार्थी प्रश्नपत्र पर पुनः लौटना चाहता/चाहती है तो वह "Go to Test" पर क्लिक कर सकते हैं अथवा प्रश्न पत्र जमा करने के लिए "Finish" पर क्लिक कर सकते हैं।
  • परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात परीक्षार्थी कोई भी प्रश्न हल नहीं कर पाएंगे या अपने उत्तर नहीं जांच पाएंगे। यदि परीक्षार्थी ने "Finish" बटन नहीं क्लिक किया है तो भी परीक्षार्थियों के उत्तर कम्प्युटर द्वारा अपने आप संचित कर लिए जाएंगे।
  • "Finish" पर क्लिक करने पर कम्प्युटर पटल पर एक प्रतिपुष्टि सर्वेक्षण पृष्ठ दिखाई देगा जिसे भरना परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य नहीं है।
  • प्रतिपुष्टि सर्वेक्षण पृष्ठ जमा होने के बाद कम्प्युटर पटल पर एक "Thank You" संदेश दिखाई देगा।

निम्न में से किसी भी कारण की वजह से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा विवर्जित / अयोग्य घोषित कर दिये जाएंगे :

  • अशान्ति फैलाना
  • प्रतिरूपण किसी और के बदले परीक्षा देने का प्रयत्न करना
  • परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की सहायता लेना या देना एवं दूसरे परीक्षार्थोयों या बाहरी व्यक्तियों से किसी भी प्रकार से संवाद / संपर्ककरना।
  • परीक्षा कक्ष में कुछ खाना या धूम्रपान करना
  • कम्प्युटर संचालन में छेड़खानी का प्रयत्न करना अथवा कम्प्युटर प्रणाली में दखल देना।
  • कम्प्युटर में कैल्कुलेटर का इस्तेमाल करने का प्रयत्न करना
  • दूसरे परीक्षार्थियों के साथ किसी भी प्रकार के कागज़ , दस्तावेज़ अथवा अन्य सामग्री का आदान प्रदान करना
  • परीक्षा निरीक्षक की अनुमति की बिना परीक्षा केंद्र छोड़कर जाना
  • वर्जित साधनों, वस्तुओं का प्रयोग जिनकी अनुमति नहीं है, जैसे:
  • सेल फोन , पेज़र , कागज़ के टुकड़े (प्रवेशपत्र , पहचानपत्र एवं परीक्षा की समय सारिणी के अतिरिक्त ) डिजिटल डायरी , किसी अन्य प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण / यंत्र , अलार्म घड़ी , सुनने वाले उपकरण एवं रिकॉर्डिंग अथवा छायाचित्र लेनेवाले यंत्र
  • परीक्षा केंद्र से परीक्षा प्रश्न पत्र / अथवा परीक्षा मेंदिये गये उत्तर की नकल करने का प्रयत्न करना (किसी भी प्रारूप में )
  • परीक्षा के दौरान वर्जित सॉफ्टवेर/ प्रोग्राम का इस्तेमाल करने का प्रयत्न करना
  • परीक्षा निरीक्षक के निर्देशों का उल्लंघन करना
  • परीक्षा निरीक्षक अथवा परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों के साथ मार पीट करना
  • अनुचित साधनो का सहारा लेना अथवा परीक्षा के परिणाम को किसी भी तरह प्रभावित करने का प्रयत्न करना गंभीर अपराध माना जायेगा एवं परीक्षा संचालन के लिए प्राधिकृत किसी भी व्यक्ति की सूचना के अनुसार जो भी परीक्षार्थी इस अपराध में संलिप्त पाया जायेगा, उसका नाम परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों की सूची से निकाल दिया जाएगा, एवं RRB जैसा उचित समझे उस प्रकार से आगे भी कार्यवाई की जा सकती है।
  • परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को शांति बनाए रखना है। किसी भी प्रकार का वार्तालाप, इशारा करना अथवा बाधा पहुंचाना अथवा परीक्षा कक्ष में बैठने का स्थान / प्रश्न पत्र की अदला-बदली करना अनुचित तरीका माना जायेगा ।
  • यदि कोई परीक्षार्थी अनुचित तरीके या प्रतिरूपण में संलिप्त पाया जाएगा, ऐसे परीक्षार्थी की अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा परीक्षा केंद्र से निष्काषित कर दिया जाएगा और ऐसे मामलों की सूचना RRB, परीक्षा समिति को उनके अनुसार आगे की उचित कार्यवाई के लिए दे दी जाएगी।
  • परीक्षा केंद्र प्रभारी परीक्षार्थियों द्वारा किसी भी प्रकार के दुराचार के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र से निष्काषित कर देने के लिए अधिकृत है।

download

Click Here to Download Full Paper

Study Kit for Railway Recruitment Board (RRB) NTPC Exams

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री

<< Go Back to Main Page

Courtesy: RRB

IMPORTANT: RRB EXAM PORTAL is NOT associated with Railway Recruitment Board(RRB) or Indian Railways, For RRB official website visit - www.rrcb.gov.in